Haryana News: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 15 नवंबर तक कर सकते है आवेदन

0
102
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 15 नवंबर तक कर सकते है आवेदन
Haryana News: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 15 नवंबर तक कर सकते है आवेदन

16 नवंबर व 17 नवंबर को अभ्यर्थी कर सकेंगे त्रुटि सुधार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि 14 नवंबर, 2024 निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर 15 नवंबर, 2024 कर दिया गया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा निदेशालय, सैकेंडरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 7 व 8 दिसंबर, 2024 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों में जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, जेंडर व आधार नेबर में 16 व 17 नवम्बर, 2024 को आॅनलाइन माध्यम से संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 15 नवंबर, 2024 उपरांत आॅनलाइन आवेदन तथा 17 नवंबर, 2024 उपरांत विवरण सुधार करने की अनुमति नहीं होगी। इस संदर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

एक से अधिक आवेदन करने पर पात्रता रद्द कर दी जाएगी

उन्होंने बताया कि आवेदक/अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को आॅनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हेल्पलाइन नंबर 8938001176, 8958001178 व ई-मेल आईडी htethelpdesk@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 24 घंटे बिजली आने वाले गांवों में ही आते है शादी के प्रस्ताव: मनोहर लाल