Haryana Cadre Allotted To 6 Newly Selected IAS केंद्र सरकार द्वारा आईएएस का हरियाणा कैडर अलॉट

0
636
Haryana Cadre Allotted To 6 Newly Selected IAS

Haryana Cadre Allotted To 6 Newly Selected IAS

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग ) द्वारा वर्ष 2020 -21 में ली गयी आल इंडिया सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल परिणाम, जो सितम्बर,2021 में घोषित किया गया था, में उत्तीर्ण कुल 6 उम्मीदवारों, जिनका उक्त परीक्षा में उनके रैंक/मेरिट और जाति/वर्ग आदि के आधार पर आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा ) में चयन हुआ, को केंद्र सरकार द्वारा आईएएस का हरियाणा कैडर अलॉट किया गया है। इन छः में से दो ही हरियाणा के मूल निवासी हैं।

बहरहाल, 6 नव चयनित आईएएस अधिकारियों, जिन्हे हरियाणा कैडर मिला है, में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 -21 में पूरे देश में चौथे रैंक पर रहने वाले एवं झारखण्ड राज्य के मूल निवासी यश जलूका हैं जो सामान्य वर्ग से हैं। उनके बाद देश भर में 99 वी रैंक हासिल करने वाले एवं हरियाणा के मूल निवासी सोनू भट्ट हैं जो ओ.बी.सी. वर्ग से हैं।

Haryana Cadre Allotted To 6 Newly Selected IAS

उसके बाद 131 वे रैंक पर रहे एवं हरियाणा के मूल निवासी विवेक आर्य हैं एवं वह भी ओ.बी.सी. वर्ग से हैं। इसके बाद 187 वें रैंक पर रहने वाली एवं दिल्ली को मूल निवासी निशा हैं एवं वह भी ओ.बी.सी. वर्ग से हैं। उसके बाद 369 वें रैंक पर रहे एवं राजस्थान के मूल निवासी नरेंद्र कुमार हैं जो एसटी (अनुसूचित जनजाति ) वर्ग से हैं। उसके बाद 761 वें रैंक पर रहने वाले एवं राजस्थान के मूल निवासी विश्वजीत चौधरी हैं जो ओ.बी.सी. वर्ग से हैं।

Haryana Cadre Allotted To 6 Newly Selected IAS