Haryana Bus Fire: नूहं में कुंडली-मानेसर-पलवल-एक्सप्रेसवे पर टूरिस्ट बस में आग लगने से 9 लोग जिंदा जले, 2 दर्जन झुलसे

0
191
Karnal News A massive fire broke out in the kitchen of the house
Karnal News A massive fire broke out in the kitchen of the house

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Bus Fire, चंडीगढ़: हरियाणा के नूहं में कुंडली-मानेसर-पलवल-एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से 9 लोग जिंदा जल गए, जबकि दो दर्जन से ज्यादा बुरी तरह झुलस गए। कल रात यह हादसा हुआ। हादसे में झुलसे लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती करवाया है।

हताहत पंजाब और चंडीगढ़ के बताए जा रहे

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले चलती बस में आग की लपटें देखी और मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले आग बुझाने का प्रयास किया फिर सूचना पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा  सकीं। हादसे के शिकार लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार ये लोग मथुरा और वृंदावन में दर्शन कर लौट रहे थे।

दो महिलाओं श्रद्धालुओं ने सुनाई आपबीती

बस में सवार श्रद्धालु सरोज पुंज व पूनम ने बताया कि वे इसी सप्ताह शुक्रवार को एक टूरिस्ट बस किराए पर लेकर बनारस व मथुरा वृंदावन दर्शनार्थ गए थे। उन्होंने बताया कि महिलाओं व बच्चों सहित बस में 60 लोग सवार थे और यह सभी एक-दूसरे के रिश्तेदार थे। अधिकतर लोग पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर व चंडीगढ़ के रहने वाले थे।

देर रात लगभग डेढ़ बजे बस हुआ हादसा

सरोज पुंज व पूनम के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की रात जब हम सभी लोग दर्शन करके लौट रहे थे, तभी देर रात लगभग डेढ़ बजे बस में आग लगी। उन्होंने बताया कि वह आगे की सीट पर बैठी थीं और किसी तरह गांव के लोगों की मदद से सुरक्षित बाहर निकली।

हादसे के चश्मीद व पीड़ितों की मदद करने वालों की जुबानी

मौके पर मदद के लिए पहुंचे ग्रामीणों में साबिर,नसीम, साजिद, एहसान वगैरह शामिल थे। उन्होंने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे एक चलती बस में उन्हें आग की लपटें दिखाई दीं। उन्होंने आवाज लगाकर चालक को बस रोकने को कहा लेकिन बस नहीं रुकी। फिर एक युवक ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बस का पीछा किया और चालक को आग लगने सूचना दी। इसके बाद बस रुकी लेकिन तब तक बस में आग काफी तेज हो चुकी थी।

काफी देर से मौके पर पहुंचे पुलिस व दमकल : ग्रामीण

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया और फिर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया। पुलिस व दमकल काफी देर से मौके पर पहुंचे। तब तक बस में सवार लोग बुरी तरह झुलस चुके थे, जिनमें से 8 की मौत हो गई। तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर शवों व झुलसे लोगों को अस्पताल भिजवाया।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया

सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। बिजारणिया ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है और करीब दो दर्जन लोग झुलस गए हैं। उन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। इसके अलावा तावडू एसडीएम हादसे के बाद मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बन गई थी जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नियंत्रण में लिया। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.