आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र

0
310
Haryana Budget Session Starts

आज समाज डिजिटल, Haryana Budget Session Starts : हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) का बजट सत्र (2023-24) गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय के भाषण से शुरू होगा। इस बार के बजट सत्र के दौरान राज्य के गृह मंत्री अनिल विज का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण उपस्थित नहीं होंगे। 20 से 23 फरवरी तक चलने वाला इस सत्र में हंगामा होने के भी आसार हैं। कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने सत्र के दौरान ओपीएस और पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

सत्र से पहले भाजपा-जजपा विधायकों की बैठक

बता दें कि आ सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले सत्तासीन भाजपा-जजपा विधायकों की संयुक्त बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित होंगे। बैठक में कुछ निर्दलीय विधायकों के शामिल होने की चर्चा है। इसमें सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों से बचने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

बजट सत्र में 8 दिन सदन की चलेगी कार्यवाही

हरियाणा के बजट सत्र में 8 दिन सदन की कार्यवाही चलेगी। वहीं दूसरा चरण 17 मार्च से शुरू होगा और 22 मार्च तक चलेगा। विपक्षी दल कांग्रेस और इनेलो ने सरकार को घेरने के लिए पहले से पूरी तैयारी कर ली है।

ये भी पढ़ें : GST Council Meeting में हुए कई बड़े फैसले, ये सब चीजें हो जाएंगी सस्ती

ये भी पढ़ें : Vivo Y56 5G भारत में लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : ट्विटर ने भारत में अपने 3 में से 2 ऑफिस को किया बंद, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये भी पढ़ें : YouTube की कमान अब नील मोहन के हाथ, जानिए YouTube के नए सीईओ के बारे में

Connect With Us: Twitter Facebook