Haryana Budget Session 2022 Update 75 विधायकों की आठ विधानसभा कमेटियों ने बजट डिमांड पर रायशुमारी कर सदन में सौंपी रिपोर्ट

0
420
Haryana Budget Session 2022 Update

Haryana Budget Session 2022 Update 75 विधायकों की आठ विधानसभा कमेटियों ने बजट डिमांड पर रायशुमारी कर सदन में सौंपी रिपोर्ट

आज समाज डिजिटल ,चंडीगढ़ :

Haryana Budget Session 2022 Update : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा वित्तमंत्री के रूप में 8 मार्च को विधानसभा में प्रस्तुत किए गये वर्ष 2022-23 के 1,77,255.99 करोड़ रुपये के बजट को 75 विधायकों की आठ तदर्थ कमेटियों ने डिमांड पर राय शुमारी कर अपनी रिपोर्ट सदन में सौंप दी है। हरियाणा गठन-1966 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है (Haryana Budget Session 2022 Update) जब लोकसभा की तर्ज पर इस प्रकार की व्यवस्था अपनाई गई है ।

बजट अभिभाषण पर इन कमेटियों द्वारा मंथन किया

Haryana Budget Session 2022 Update

मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गये अपने 2.25 घण्टे के बजट अभिभाषण पर चार दिन तक इन कमेटियों द्वारा मंथन किया गया है। कमेटी-1, जो विधानसभा, राज्यपाल, मंत्रीपरिषद, सामान्य प्रशासन, गृह, स्वास्थ्य, न्याय प्रशासन व कारागार से सम्बन्धित है। इस कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा सहित पूर्व में नेता प्रतिपक्ष रहे अभय सिंह चौटाला व आठ और विधायक थे, (Haryana Budget Session 2022 Update) जिन्होंने अपनी राय दी है। मुख्यमंत्री ने अपने बजट का 15वें वित्त आयोग के मानदण्डों के भीतर सीमित रखकर एक ओर जहां अच्छे वित्तमंत्री होने का परिचय दिया है, वहीं दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र द्वारा राज्यों के लिए निर्धारित वर्ष 2030 तक के सतत विकास लक्ष्यों में से 17 लक्ष्यों की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया है।

विकासकारी परियोजनाओं के लिए भरपूर बजट आबंटन किया

इसी प्रकार, उद्योग, नवाचार एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 9838.51 करोड़ रुपये, असामानता में कमी लाने के लिए 8811.39 करोड़ रुपये, सतत शहर तथा सामुदायिकतता के लिए 3241.13 करोड़ रुपये, खपत एवं उत्पादन उत्तरदायित्व के लिए 770.50 करोड़ रुपये, जलवायु परिवर्तन के कार्य के लिए 2175.09 करोड़ रुपये, पृथ्वी पर जीवन के लिए 1104.04 करोड़ रुपये, शांति, (Haryana Budget Session 2022 Update) न्याय एवं सुदृढ़ संस्थानों के लिए 10842.23 करोड़ रुपये तथा लक्ष्यों में सहभागिदारिता के लिए 5.90 करोड़ रुपये के आबंटन का प्रावधान किया है। इतना ही नहीं, वर्ष 2021-22 के संशोधित अनुमानों में मुख्यमंत्री ने 96857.68 करोड़ रुपये आबंटन का प्रावधान किया था, जिसमें चालू वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि करते हुए 1,14,444.77 करोड़ रुपये किया है, जो कुल बजट 1,77,255.99 करोड़ रुपये का 64.56 प्रतिशत है। (Haryana Budget Session 2022 Update) वित्तमंत्री के रूप में मुख्यमंत्री ने जहां कल्याणकारी एवं विकासकारी परियोजनाओं के लिए भरपूर बजट आबंटन किया है।

Also Read :  बवानी खेड़ा के लुहारी जाटू में व्यक्ति ने खुद को गोली मार की आत्महत्या

Connect With Us : Twitter Facebook