Haryana Budget Presented By CM : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और गरीबी रेखा से बाहर निकालने पर सरकार दे रही है जोर: मुख्यमंत्री करनाल

0
158
करनाल सांझा बाजार का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया उद्घाटन
करनाल सांझा बाजार का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया उद्घाटन
  • करनाल सांझा बाजार का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया उद्घाटन,
  • ग्रामीणों महिलाओ के लिए मनोहर लाल खट्टर ने दी सौगात,
  • अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट मार्किट में बेच सकेगी महिलाए ।

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Budget Presented By CM, इशिका ठाकुर/प्रवीण वालिया, करनाल, 24 फरवरी: बीते दिन ही हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा हरियाणा का बजट पेश किया गया था । जिसमें उन्होंने महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए घोषणा की थी। उसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए काम करना शुरू कर दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को प्रदेश की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने बीते वर्ष घोषणा की थी कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करते हुए हर जिले में सांझा बाजार खोले जाएंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल जिले में पहले सांझा बाजार का आज उद्घाटन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इन समूहों की महिला सदस्यों को स्थायी आधार पर अपनी आजीविका कमाने के लिए इस नियमित बाजार में एक मंच पाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 6 जिलों में सांझा बाजार के लिए जगहों को चिन्हित कर लिया है। पहले चरण में बनने वाले इन सांझा बाजारों में हर एक में 10 केबिन बनाए जाएंगे और आने वाले समय में आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाए जाएंगे। इन कैबिनों का प्रत्येक दिन का किराया मात्र सौ रुपये होगा।

ग्रामीणों महिलाओ के लिए मनोहर लाल खट्टर ने दी सौगात
ग्रामीणों महिलाओ के लिए मनोहर लाल खट्टर ने दी सौगात

इस बाजार के तहत ग्रामीण महिलाओं को अपने उत्पादन बेचने में अब शहरों में आसानी होगी मुख्यमंत्री ने आज सांझ बाजार का उद्घाटन किया और साथ ही करनाल में उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम अलग-अलग जिलों में होते रहेंगे क्योंकि इससे जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं हैं वो अपने रोजगार के लिए या तो मेले में जाती थी या किसी और तरीके से अपने व्यवसाय करती थी । अब अपने हाथ से बने उन प्रोडक्टों को अब इस मेले के माध्यम से शहर में जाकर वह भेज सकते हैं । इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इससे महिलाओं की आमदनी भी बढ़ेगी और जो ग्रामीण क्षेत्र से महिलाएं है उन्हें आगे आने का एक सुनहरा मौका मिलेगा । मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा कि अब करनाल के साथ-साथ और कई जिले हैं जहां पर जो यह सांझ बाजार कार्यक्रम समय के समय तय होता रहेगा और यह बाजार अलग-अलग जगह पर लगता रहेगा जिससे शहर के लोगों को भी ग्रामीण क्षेत्र को विकसित बनाने में अपना अहम योगदान निभाएंगे ।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के तहत पूरे प्रदेश में 58 हजार ग्रुप बनाए गए हैं। इन समूहों में 6 लाख महिलाएं सदस्यों के रूप में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। इन 6 लाख महिलाओं में एक लाख महिलाएं ऐसी हैं, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है। इसी चरण पर केंद्र सरकार की ड्रोन दीदी योजना के अनुसार प्रदेशभर में पहले चरण में 500 महिलाओं को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जा रही है। स्वयं सहायता समूहों को गांव के साथ-साथ शहरों में भी और बढ़ावा देने पर सरकार जोर दे रही है।

करनाल जिले में 5298 स्वयं सहायता समूह बन चुके हैं, जिनमें 57175 महिलाएं जुड़ी हुई हैं जो कि पूरे प्रदेशभर में सर्वाधिक आंकड़ा है। इसी कड़ी में 386 ग्राम संगठन बने हुए हैं और 17 क्लस्टर लेवल फेडरेशन संचालन में हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से करनाल जिला में इन स्वयं सहायता समूहों को 5 करोड़ 82 लाख 80 हजार रुपये तथा ग्राम संगठनों को 7 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि दी जा चुकी है। इसी प्रकार 140 करोड़ रुपये की धनराशि ऋण के रूप में ग्रामीण गरीब महिलाओं को आजीविका हेतु करनाल जिला में उपलब्ध करवाई गई है।

इन स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय करके कृषि, गैर कृषि आजीविका गतिविधियों से संबंधित प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा 26 कैंटीनों का सफल संचालन सरकारी विभागों के कार्यालयों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 713 किचन गार्डन पर कार्य किया जा रहा है जिनमें समूहों की महिलाएं जहर मुक्त सब्जी उगाकर और उसे बेचकर अपनी आय में वृद्धि कर रही हैं। स्वयं सहायता समूहों की ये महिलाएं अपने हस्त निर्मित उत्पादों तथा अन्य विभिन्न योजनाओं के बारे में समाज में आमजन को जागरूक करने का भी काम कर रही हैं।

वही स्वयं सहयता ग्रुप में पहुंची बरखा रायपुर ने कहा कि महिलाएं अपने प्रोडक्ट लेकर आज सांझा बाजार पहुंची है । उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए जिससे महिलाओ को मजबूती मिलती है । हमने फ्रूट चाट का स्टाल लगाया है। जिसमे घर के डेरी प्रोडेक्ट का हमारा स्टाल है और हम हेल्थ पर खास ध्यान देते है । जो गांव की महिलाएं हैं जो आमतौर से मेलों में या किसी खास दिन पर ही जो है अपने प्रोडक्टों को बेचने पर जाती थी लेकिन अभी सांझ बाजार के कार्यक्रम के तहत वह अपने प्रोडक्ट को बाजार में लेकर आएगी और सीधा डायरेक्ट जो है। बाजार में बीच पाएगी और इस परमानेंट मार्केट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं हम जितनी भी महिलाएं हैं हम अलग-अलग प्रोडक्ट लेकर आए और इस इन प्रोडक्ट के माध्यम से हमारा जहां घर का खर्च चलता है ओर हमे इस बाजार से काफी फायदा होगा ।

महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए की घोषणा
महिलाओं को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए की घोषणा

हमारे प्रोडक्ट बाजार में सीधा बिकेगे जिससे हमें खुशी है । हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई हुई है। जिसके चलते महिलाओं को रोजगार मिला हुआ है और वह अपने परिवार का पालन पोषण बड़े अच्छे से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुरुषों की तरह महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा यह एक बहुत ही बड़ा कदम है जिसकी वह सराहना करते हैं।

गीता शर्मा चिड़ाव गांव ने कहा कि ने मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का मैं बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करती हूं इस तरह के जो कार्यक्रम से सांझा बाजार कार्यक्रम के तहत महिलाओं को अपने प्रोडक्ट बेचने की एक पहल जो उन्होंने की है जिससे महिलाओं का हौसला भी बढ़ेगा। हम संजा बाजार का कार्यक्रम में  महिलाओं से जुड़े पर्स बैग और डेकोरेशन के समान लेकर स्टॉल बनाए थे और यह जो प्रोडक्ट है यह हम महिलाओं नहीं बनाए हैं घर में बैठकर अपने हाथों से और इस तरह के कार्यक्रम से हमें जहां मजबूती मिलेगी और वही मुख्यमंत्री ने ऐसे कार्यक्रमों की शुरुआत करके हमारे रोजगार के साधन को खोल दिया है और हम भी लखपति दीदी बन जायेंगे हम महिलाओ के लिए खुशी की बात हमे अपना सांझा बाजार आज मिल गए है।
इस अवसर पर करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया, हरियाणा राज्य आजीविका मिशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. अमरिंद्र कौर, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला,मुख्यमंत्री के मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, जिला परिषद चेयरपर्सन परवेश राणा, प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, उपायुक्त अनीश यादव, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा, एसपी शशांक कुमार सावन, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, हरियाणा राज्य आजीविका मिशन करनाल के जिला प्रबंधक गुरमीत सिंह विर्क सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी मौजूद रही।

Connect With Us: Twitter Facebook