Haryana Budget Announcements : हरियाणा में 7 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी बढ़ाने पर सीएम का जताया आभार : आजाद सिंह

0
226
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह ने
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह ने
  • 11 हजार से बढ़कर अब होंगे 18 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी
  • 2 लाख महिलाओं को बनाया जाएगा लखपति दीदी

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Budget Announcements ,प्रवीण वालिया, करनाल, 23 फरवरी : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के वाइस चेयरमैन आजाद सिंह ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा विधानसभा में प्रदेश को चहुंमुखी विकास देने की संभावना वाला बजट पेश किया। वाइस चेयरमैन ने कहा कि मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश के बजट में 7326 ग्रामीण सफाई कर्मचारी बढ़ाकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी वर्ग को बड़ी राहत दी है। इसके लिए आजाद सिंह ने मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री मनोहर लाल का आयोग की ओर से आभार प्रकट किया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में हरियाणा में 11 हजार 254 ग्रामीण सफाई कर्मचारी है। वर्ष 2024-2025 के बजट के मुताबिक प्रदेश में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 18 हजार 580 हो जाएगी। इससे साफ है कि 7 हजार से अधिक सफाई कर्मचारी वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बजट प्रस्तुति के प्रारंभ में राम मंदिर का जिक्र करने के साथ-साथ किसानों के पक्ष में चलाई गई योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया। उन्होंने भावांतर योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा और प्रदेश में 14 फसलों को एमएसपी पर खरीदने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि और किसान को और अधिक उन्नत बनाने के लिए प्रदेश के 500 युवा किसानों को ड्रोन प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी तक 100 युवा किसानों को यह प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

पशुधन मत्स्य पालन को तरक्की देने के बड़े रास्ते खोले है। वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर अब 3 हजार कर दी गई है। हरित योजनाओं के तहत 435 करोड़ का राजस्व मिला है। नए बजट में प्रदेश भर में एक हजार नए हरित स्टोर खोलने का प्रस्ताव है। इससे कई हजार लोगों को रोजगार हासिल होगा। प्रधानमंत्री सूर्य ऊर्जा योजना के तहत 2 किलोवाट पर 60 हजार रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। इस पर 50 हजार रुपए की सब्सिडी देगी। इससे सूर्य ऊर्जा योजना को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में अतिरिक्त बिजली का उत्पादन भी होगा। एचकेआरएन के तहत एक लाख लोगों को रोल पर लिया गया है। प्रदेश में 2 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया।

Connect With Us: Twitter Facebook