Haryana Budget 2022 Live 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत

0
791
Haryana Budget 2022 Live

Haryana Budget 2022 Live 2 बजे राज्यपाल के अभिभाषण से होगी बजट सत्र की शुरुआत

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़।

Haryana Budget 2022 Live : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 2 मार्च यानि आज से शुरू होगा। बता दें कि हरियाणा विधानसभा परिसर में दोपहर 2 बजे राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत की जाएगी। 3, 4 और 7 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी, वहीं 7 मार्च को सीएम मनोहर लाल अभिभाषण पर जवाब देंगे।

जानें किस दिन क्या होगा

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि बजट सत्र से हरियाणा विधान सभा नई परंपराएं शुरू कर रही है। (Haryana Budget 2022 Live) कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) ने बताया कि 2 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरूआत होगी। 7 मार्च को ही मुख्यमंत्री इस पर अपना जवाब देंगे। अगले दिन 8 मार्च को बजट पेश होगा। इस दिन प्रश्न काल नहीं होगा।

9 से 11 मार्च तक सत्रावकाश रहेगा। 12 और 13 मार्च को शनिवार- रविवार की छुट्टी है। इस दौरान बजट पर विस्तृत अध्ययन के लिए सभी 73 विधायकों की तदर्थ कमेटियां गठित की जाएगी। ये कमेटियां समग्रता से अध्ययन कर अपने सुझाव मुख्यमंत्री को देंगी। (Haryana Budget 2022 Live) 14 से 16 मार्च तक बजट पर व्यापक चर्चा करवाई जाएगी। 17 मार्च को सत्रावकाश रहेगा। 18 से 20 मार्च तक राजकीय अवकाश है। 21 और 22 मार्च के दिन विधायी कामकाज के लिए निर्धारित किए गए हैं। 22 मार्च को ही सत्रावसान होगा।

2 कार्य स्थगन प्रस्ताव

बजट सत्र के लिए 493 तारांकित और 242 अतारांकित प्रश्न विधानसभा सचिवालय को मिले हैं। (Haryana Budget 2022 Live) इसके साथ ही विधायकों ने 2 कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिए हैं।

Also Read : मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार