Haryana Breaking: पंचकूला में खाई में गिरी स्कूल बस, 10-15 बच्चे जख्मी, कुछ गंभीर

0
142
Haryana Breaking: पंचकूला में खाई में गिरी स्कूल बस, 10-15 बच्चे जख्मी, कुछ गंभीर
Haryana Breaking: पंचकूला में खाई में गिरी स्कूल बस, 10-15 बच्चे जख्मी, कुछ गंभीर

Haryana News, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा के पंचकूला में आज स्कूल बस खाई में गिर गई। हादसे में स्कूल के कर्मचारियों के अलावा कुछ बच्चों के जख्मी होने की सूचना है। बताया गया है कि 10 से 15 बच्चे घायल हैं जिनमें कुछ गंभीर हैं। मामूली रूप से घायलों को मोरनी स्थित पीएचसी में भर्ती करवाया गया है, वहीं गंभीर रूप से जख्मी हुए बच्चों को पंचकूला भेजा गया है।

  • पंजाब : बस ननकाना साहिब स्कूल की

मोरनी हिल्स भ्रमण के लिए आए थे बच्चे 

पुलिस के अनुसार हादसा टिक्कर ताल रोड (Tikkar Tal Road) पर थल गांव के पास हुआ। कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस पंजाब (Punjab) के मलेरकोटला (Malerkotla) स्थित ननकाना साहिब स्कूल (Nankana Sahib School) की है और स्कूल के कर्मचारी बच्चों को भ्रमण करवाने के लिए मोरनी हिल्स (Morni Hills) लेकर आए थे। इसी बीच थल गांव के पास अचानक बस रोड के किनारे पलट गई।

यह भी पढ़ें : India-Canada Dispute: भारत ने कनाडाई अधिकारी को भगोड़े आतंकियों की सूची में डाला

तीन महीने पहले जुलाई में पंचकूला के कालका में हरियाणा रोडवेज की बस खाई में गिर गई थी। इस हादसे में लगभग 50 यात्री जख्मी हो गए थे। बस में स्कूल के बच्चे भी थे। हादसे को लेकर तत्कालीन परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बस चालक व परिचालक को निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें : Bomb Threats: दुबई-जयपुर व दिल्ली-लंदन फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

कालका बस हादसे के एक चश्मीद ने बताया था कि बस में करीब 70 से 80 लोग सवार थे। दुर्घटना का कारण टूटी सड़क व ओवरलोडिंग बताया गया था। इस हादसे के बाद परिवहन विभाग ने खासकर सुबह के समय इलाके में नई बसें चलाने का निर्देश दिया था।

यह भी पढ़ें :  Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में उठा भीषण समुद्री तूफान, अलर्ट जारी