Haryana Breaking News : 3 नए कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करें : डीजीपी शत्रुजीत कपूर

0
133
Haryana Breaking News : 3 नए कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करें : डीजीपी शत्रुजीत कपूर
Haryana Breaking News : 3 नए कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करें : डीजीपी शत्रुजीत कपूर

Haryana Breaking News | चंडीगढ़ | हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने पुलिस आयुक्त तथा पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे 1 जुलाई से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर आमजन में जागरूकता लाने के लिए थाना स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान वे अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें।

कपूर ने यह जानकारी प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में दी। उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में आमजन में जागरूकता लाना अत्यंत आवश्यक है ताकि लोग नए कानूनों में हुए बदलावों तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इस दौरान वे लोगों को नए कानूनों के अनुरूप प्राप्त शिकायत के निस्तारण की निर्धारित समय सीमा के बारे में अवश्य बताएं।

एक जुलाई को होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में कपूर ने कहा कि पुलिस अधिकारी पुलिस थानों में होने वाले इन कार्यक्रमों में मौजिज व्यक्तियों को आमंत्रित करें ताकि उनके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि तीन नए कानूनों के बारे में जितने अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचेगी लोगो को इसका फायदा उतना ही ज्यादा होगा।

3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के ‘आईगोट कर्मयोगी’ पोर्टल के माध्यम से तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर आॅनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अब तक इस कड़ी में 3 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है जबकि 17 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को फिजिकली प्रशिक्षित किया गया है।

इसके अलावा, बैठक में बताया गया कि हरियाणा पुलिस द्वारा इन तीन नए कानूनों को लेकर हरियाणा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 3314, बीपीआरएंडडी के सेंटर डिटेक्टिव आफ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा 200 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है।

इस प्रकार, हरियाणा में 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को नए कानूनो के बारे में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कपूर ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों के लिए बीपीआरएंड द्वारा द्विभाषीय पुस्तिका भी तैयार की गई है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे 1 जुलाई को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में इस पुस्तिका को वितरित अवश्य करवाएं।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, साइबर ओ पी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य अपराध शाखा ममता सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था संजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक हरदीप दून तथा शिबास कविराज सहित कई अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Himachal News : 350 बस चालकों की रूकी भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरूः उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

यह भी पढ़ें : Sirsa News : विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सालों पुरानी मांग हुई पूरी

यह भी पढ़ें : Tips For Good Sleep : बेहतर नींद के लिए अपनाएं ये टिप्स

यह भी पढ़ें : Ambala Crime News : हत्या के मामले सात आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Ambala Crime News : जानलेवा हमला कर चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार