Haryana Breaking: नायब सिंह सैनी ही होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

0
207
Haryana Breaking: नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री
Haryana Breaking: नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए मुख्यमंत्री

BJP Legislature Party Meeting, (आज समाज) चंडीगढ़: नायब सिंह सैनी ही हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे। केंद्रीय पर्यवेक्षकों गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। पंचकूला स्थित बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई। बता दें कि बीजेपी आलाकमान ने हरियाणा में नायब सैनी की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ा था और 90 सीटों में से बीजेपी ने 48 पर कब्जा जमाकर अकेले बहुमत हासिल किया है। चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी खुद नायब सैनी को नया सीएम बता चुके थे।

यह भी पढ़ें :  MP Kartikeya Sharma: केंद्र के लिए हरियाणा बेहद अहम, विधायक दल की बैठक में अमित शाह की मौजूदगी इसका सबूत

नायब सैनी कल लेंगे शपथ, पीएम होंगे शामिल

बता दें कि बीजेपी आलाकमान ने हरियाणा में नायब सैनी की अगुवाई में विधानसभा चुनाव लड़ा था और 90 सीटों में से बीजेपी ने 48 पर कब्जा जमाकर अकेले बहुमत हासिल किया है। चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी खुद नायब सैनी को नया सीएम बता चुके थे। मुख्यमंत्री सैनी गुरुवार को पंचकूला में शपथ ग्रहण लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसी वजह से वह आज चंडीगढ़ में रुकेंगे।

यह भी पढ़ें :  J&K Update News: उमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ

पीएम के साथ कल विधायकों की बैठक

शपथ समारोह के बाद गुरुवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ के सेक्टर-6 स्थित हरियाणा राजभवन में बैठक होगी, जिसमें सभी 48 विधायक भाग लेंगे। सभी विधायकों को अगले दो दिन तक चंडीगढ़ में रुकने के निर्देश जारी किए हैं। यही कारण है कि हरियाणा भवन व होटल ललित के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा होटल हयात में छह राज्यों (मेघालय, बिहार, नगालैंड, आंध्र प्रदेश, पुड्डूचेरी, महाराष्टÑ) के मुख्यमंत्रियों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। ये मुख्यमंत्री भी नायब सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें : Black Buck Poaching Case: सलमान गलती कबूल कर माफी मांग लें तो हम उन्हें माफ कर सकते हैं : देवेंद्र बूड़िया