हरियाणा बोल बम्ब कांवड़ सेवा समिति ने मनाया 23 वां वार्षिकोत्सव
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (Haryana Bol Bomb Kanwar Seva Samiti) शुक्रवार को 23 वाँ वार्षिकोत्सव एवं भंडारे का आयोजन हरियाणा बोल बम्ब कांवड़ सेवा समिति ने शिव चौक नई सब्जी मंडी सनौली रोड पर मनाया गया। वार्षिकोत्सव का आयोजन गणेश पूजन महंत प. देवनारायण उपाध्याय ज्योतिषी जी पुजारी पूर्वयाँन घाटी हनुमानजी मंदिर धारी वाल चौक प. घनश्याम शास्त्री प. राजकुमार शास्त्री द्वरा मंत्रोउचारण कर हवन पूजन कराया गया।
बाबा भोलेनाथ का गुणगान किया
शुद्ध देसी घी से भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया। शिव मंदिर को रंग विरंगी लाइटों से सजाया गया। सुंदर मधुर भजनों से बाबा भोलेनाथ का गुणगान किया गया। इस मौके पर मंदिर प्रधान मनोज जिंदल उपप्रधान सुभाष गर्ग, अनिल गर्ग कैशियर विनोद सैनी,पूर्णचंद मित्तल,प. बीके उपाध्याय प्रिंस, दीपकपान, सुनील, अशोक फूल, सन्नी जूस, पंकज, परवीन, नवीन आदि मौजूद रहे।