Haryana News: हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी

0
340
Haryana News: हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी
Haryana News: हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी

10वीं की 28 व 12वीं की 27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने बोर्ड एग्जाम यानी 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक होंगी। वहीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक होगी। सभी पेपर एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से दोपहर बाद 3.30 बजे तक होंगी।

बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि इस बार करीब 5 लाख स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे। इसके लिए बोर्ड की ओर से 1500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी एवं डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2022 (री-अपीयर) की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2025 से संचालित होंगी।

वेबसाइट पर अपलोड की डेटशीट

परीक्षाओं की डेट शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ६६६.ु२ीँ.ङ्म१ॅ.्रल्ल पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया है कि सेकेंडरी की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक होंगी। वहीं, सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक होंगी। इसके अतिरिक्त डीएलएड (री-अपीयर) की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : बढ़ सकती हैं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें