निकलवाना होगा रंगीन प्रिंट, 24 फरवरी तक ठीक करवा पाएंगे त्रुटि
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में सेकेंडरी (10वीं), सीनियर सेकेंडरी (12वीं) (मुक्त विद्यालय) के फ्रैश /सीटीपी/ओसीटीपी/रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/पूर्ण विषय अंक सुधार/आंशिक अंक सुधार/मर्सी चांस फरवरी/मार्च 2025 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 18 फरवरी से बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम/पिता का नाम/माता का नाम/रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने पत्र जारी करते हुए कहा कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट ए4 साइज पेपर पर ही निकालना सुनिश्चित करें।
प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट लेने के उपरांत विवरणों को भली भांति जांच लें, यदि विवरणों में कोई त्रुटि है, तो 24 फरवरी तक शुद्धि से संबंधित मूल दस्तावेज एवं वांछित शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी का अनुक्रमांक किसी कारणवश रोका गया है, तो वे परीक्षा से पूर्व बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आकर वांछित दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए प्रवेश पत्र जारी करवा सकते हैं।
30 मिनट पहले पहुंचना होगा परीक्षा केद्र पर
उन्होंने कहा कि परीक्षा समाप्त होने उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को फोटो व हस्ताक्षर परिवर्तन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी अपने मूल आधार कार्ड एवं रंगीन प्रवेश पत्र सहित परीक्षा केंद्र पर पहुंचेगे। यदि किसी दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा लेनी है तो परीक्षा केंद्र के मुख्य केंद्र अधीक्षक/केंद्र अधीक्षक द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणित दिव्यांग प्रमाण पत्र/UDID कार्ड की जांच करने उपरान्त दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व लेखक उपलब्ध करवाया जाएगा।
किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देना दंडनीय अपराध
बोर्ड कार्यालय में सहायक सचिव द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणित दिव्यांग प्रमाण-पत्र /UDID कार्ड की जांच करने उपरांत दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने से एक दिन पूर्व लेखक उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त परीक्षार्थी द्वारा किसी अन्य/दूसरे के स्थान पर परीक्षा में प्रवेश होना/परीक्षा देना एक दंडनीय अपराध है। जिसमें परीक्षार्थी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है। इसलिए ऐसी मानसिकता से बचें।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद जागा रेल प्रबंधन
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली भगदड़ की एनएचआरसी करे जांच : कांग्रेस