हरियाणा के बिजली मंत्री बोले- मुझे पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में मोहन लाल बडौली निर्दोष साबित होंगे
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा प्रधान पर लगे रेप के आरोपों के बीच बिजली मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दिया है। विज ने मोहन लाल बडौली को पद से इस्तीफा देने की बात कही है। इस प्रकरण को लेकर शनिवार को ऊर्जा मंत्री अनिल विज से पत्रकारों ने प्रश्न पूछे।
जिस पर विज ने कहा कि मोहनलाल ने कहा है कि वह निर्दोष हैं। विज बोले मुझे भी पूरा भरोसा है कि हिमाचल पुलिस की जांच में वे निर्दोष साबित होंगे। लेकिन जब तक हिमाचल की पुलिस मोहन लाल बडौली निर्दोष साबित नहीं कर देती तब तक पार्टी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए मोहन लाल बडौली इस पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
किसी भी प्रकार का बिजली सरचार्ज नहीं बढ़ाया गया
बिजली की दरों में सरचार्ज को बढ़ाने के संबंध में साफ करते हुए मंत्री विज ने कहा कि हरियाणा में किसी भी प्रकार का बिजली सरचार्ज नहीं बढ़ाया गया है बल्कि पिछले साल का जो सरचार्ज था उसे ही जारी किया गया है। उन्होंने विपक्ष को समझाते हुए कहा कि पहले पढ़ तो लो सारी चिट्ठी कि उसमें क्या लिखा हुआ है।
जबकि उसमें कंटिन्यू लिखा हुआ है नया कोई सरचार्ज नहीं लगाया गया। भ्रष्ट पटवारियों के नाम जारी होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने कुछ किया है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maan Ki Baat: पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को किया अड्रेस