Haryana News: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली करेंगे राज्य का दौरा

0
136
मोहन लाल बडौली
मोहन लाल बडौली

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि जन कल्याण के फैसलों की वजह से प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गांवों व शहरों के विकास के लिए कटिबद्ध है। गांवों में जनप्रतिनिधियों के वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। प्रदेश सरकार ने सरपंचों को 21 लाख रुपये तक के काम बिना टेंडर कराने की अनुमति प्रदान की है। इससे सरपंचों की चली आ रही काफी पुरानी मांग पूरी हो गई है। भाजपा उपाध्यक्ष ने सोमवार को चंडीगढ़ में कहा कि जिला परिषद के अध्यक्ष की पेंशन को दो हजार रुपये मासिक से बढ़ाकर तीन हजार रुपये किया गया है। जिला परिषद के उपाध्यक्ष की पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये की गई, जबकि पंचायत समिति के अध्यक्ष का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 2250 रुपये मासिक किया गया है। पंचायत समिति के उपाध्यक्ष का मानदेय 750 रुपये से बढ़ाकर 1125 किया जा चुका है, जबकि सरपंचों की पेंशन दो हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये की गई है। पंचों का मानदेय 600 रुपये से बढ़ाकर 1600 रुपये और पूर्व सरपंचों की पेंशन 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये की गई है। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडोली को कार्यभार ग्रहण कराने के बाद चंडीगढ़ पहुंचे विपुल गोयल ने कहा कि संगठन को अनुभवी और कुशल नेतृत्व प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली के नेतृत्व में राज्य में भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी। फरीदाबाद में पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के अपने आवास पर आगमन से जुड़े सवाल पर विपुल गोयल ने कहा कि सरकार और पार्टी के सभी नेता जिलों के दौरे पर निकले हुए हैं। सभी अपने-अपने तरीके से सरकार और संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।