Haryana News: हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक 24 अक्टूबर को

0
6
हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक 24 अक्टूबर को
Haryana News: हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक 24 अक्टूबर को

विधानसभा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर के नाम का होगा ऐलान
Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा के विधायक दल की बैठक विधानसभा सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले 24 अक्टूबर को बुलाई गई है। बैठक में विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर चर्चा की जाएगी। ऐसा कहा जा रहा है कि 25 अक्टूबर को स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। 25 अक्टूबर को शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर सभी को शपथ दिलाएंगे। विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को भी वही शपथ दिलाएंगे। चयन के दौरान एक विधायक नाम प्रस्तावित करेगा और बाकि विधायक उस नाम को अनुमोदित करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री चयनित स्पीकर को विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाएंगे। इसी दौरान ही डिप्टी स्पीकर के नाम का भी ऐलान किया जाएगा। सदन की कार्यवाही 2 दिन चलेगी। विधानसभा में सबसे सीनियर विधायक डॉ. रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। रघुवीर कादियान विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं। रघुबीर कादियान इससे पहले भी भाजपा विधायकों को शपथ दिला चुके है। भाजपा ने 2014 और 2019 में भी विधानसभा में उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था। दोनों टाइम उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई थी।

हरविंद्र कल्याण बन सकते है विधानसभा स्पीकर

भाजपा की तरफ करनाल और जींद जिले से स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पद के लिए नाम फाइनल किए जा सकते हैं। अभी तक दोनों जिलों में किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है। ऐसे में करनाल की घरौंडा सीट से तीसरी बार जीतकर आए हरविंद्र कल्याण को स्पीकर और जींद सीट से जीते पंजाबी चेहरे कृष्ण मिड्ढा को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। इसी तरह मूलचंद शर्मा और रामकुमार गौतम सहित अन्य नामों पर भी चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Bharat Brand: योजना के तहत 23 अक्टूबर से मिलेगा सस्ता, आटा, चावल व दालें