Haryana: BJP leader and Tiktok star Sonali Phogat beat the market committee secretary with slippers: हरियाणा : भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट ने चप्पल से मार्केट कमेटी के सचिव को पीटा

0
377

हिसार। हरियाणा के एक टिकटॉक वीडियो स्टार रही सोनाली फोगाट आज सोशल मीडिया में मार्केट कमेटी सचिव की चप्पल से पिटाईकरते दिखीं। बता दें कि सोनाली फोगाट टिकटॉक स्टार होने के साथ ही वह भाजपा नेता भी हैं। सोनाली फोगाट पुलिस के सामने ही मार्केट कमेटी सचिव को चप्पल निकाल कर पीटना शुरू कर दिया। सोनाली ने थप्पड़ भी मारा। सोनाली ने सचिव पर अभद्र व्‍यवहार करने का आरोप लगाया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है सोनाली फोगाट शुक्रवार सुबह हिसार की बालसमंद अनाज मंडी का दौरा करने पहुंची थीं। आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा शिकायतें बताने पर जब सोनाली फोगाट ने मार्केट कमेटी सचिव से इस पर जवाब मांगा तो उन्होंने सोनाली से अभद्रता करते हुए कुछ अपशब्द कह दिए। जिसके बाद सोनाली को गुस्सा आ गया और सोनाली ने सचिव को पीटना शुरू कर दिया। ज्ञात हो कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में आदमपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को निवर्तमान विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप बिश्नोई के हाथों 29,471 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। वो मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हैं।