फैक्ट्रियों में 8 घण्टे, शहरी क्षेत्र में 6.30 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 4 घण्टे रहेगा कट, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बनाया शैडयूल : राजिन्द्र कुमार Haryana Bijli Vitran Nigam Has Made A Schedule

0
553
Haryana Bijli Vitran Nigam Has Made A Schedule
Haryana Bijli Vitran Nigam Has Made A Schedule

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Haryana Bijli Vitran Nigam Has Made A Schedule: अधीक्षक अभियंता उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम राजिन्द्र कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली की खपत बढ़ जाती है जिस के कारण बिजली की कमी हो जाती है। सभी लोगों को समय अनुसार बिजली मिले इसके लिए उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने सभी जिलों में बिजली वितरण का शैडयूल जारी किया है।

Also Read: मोबाइल चुराने के शक होने पर दोस्त ने दोस्त का किया मर्डर Friend Murdered Friend On Suspicion Of  Stealing Mobile

उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बनाया शैडयूल (Haryana Bijli Vitran Nigam Has Made A Schedule)

उन्होंने बताया कि जिले में शैडयूल के अनुसार सभी फैक्ट्रीयों में रात्रि 8 बजे से प्रात: 4 बजे तक 8 घण्टे का कट रहेगा और जिले के शहरी क्षेत्र में प्रात: 2 बजे से 3 बजे तक, प्रात: 5 बजे से 6 बजे तक,प्रात: 8 बजे से 8.30 बजे तक, प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर बाद 3.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक कट रहेगा जोकि 24 घण्टें में 6 घण्टे 30 मिनट का रहेगा।

24 घंटो में रहेगा 4 घण्टे का कट (Haryana Bijli Vitran Nigam Has Made A Schedule)

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि 11 से 12 बजे तक, दोपहर 12 से 1 बजे तक, दोपहर बाद 3 बजे से 4 बजे तक, सायं 7 बजेे से 8 बजे तक दिन के 24 घण्टे में 4 घण्टे का कट रहेगा।

Also Read: यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में पार्को में चल रहे विकास कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा : घनश्यामदास अरोड़ा BJP MLA from Assembly Constituency Ghanshyamdas Arora

Also Read: लूटपाट करने वाले दो गिरफ्तार , 12 मोटरसाइकिल व 22 मोबाइल बरामद Two Arrested for Robbery

Connect With Us : Twitter Facebook