Haryana Bhiwani Accident: हरियाणा के भिवानी में कार-ट्रक में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

0
239
Haryana Bhiwani Accident
हरियाणा के भिवानी में कार-कैंटर में टक्कर में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Bhiwani Accident, चंडीगढ़: हरियाणा के भिवानी जिले में एक कार की कैंटर से टक्कर होने के कारण पांच दोस्तों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी छह युवक मंगलवार देर रात बलेनो कार से अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहे थे।

  • कैंटर के क्लीनर की नहीं हुई पहचान

भिवानी जिले में शेरला गांवके पास हुआ हादसा

भिवानी के बहल क्षेत्र के शेरला गांव के पास कार की कैंटर से टक्कर हो गई। चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि बेलेनो कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बहल थाना के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान कर परिजनों को बुलाया गया है। कैंटर के क्लीनर की पहचान नहीं हो पाई है। सिविल अस्पताल पहुंचे लाडियावाली सरपंच जितेन्द्र और ठेकेदार सुखबीर ने बताया कि बलेनो कार में सभी साथी अपने दोस्त से बहल मिलने गए थे। इसी दौरान शेरला गांव के पास कार की कैंटर से भिड़ंत हो गई।

मरने वालों में ये लोग

दुर्घटना में मरने वालों में बुडेड़ा गांव निवासी 28 वर्षीय विकास, लाडियानाली गांव का 30 वर्षीय प्रदीप (30), इंदीवाली गांव निवासी 22 वर्षीय रवी, नारनौंद निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र और 27 वर्षीय नसीब शामिल हैं। सभी के शव भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में लाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook