प्रोफेसर दलजीत कुमार को राज्य स्तरीय हरियाणा भीम रत्न अवार्ड से नवाजा गया

0
519
Haryana Bhim Ratna Award
Haryana Bhim Ratna Award

आज समाज डिजिटल , पानीपत:
शिक्षा, समाज सेवा व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर आल इंडिया अंबेडकर सोशल वेलफेयर फाउंडेशन व डॉ अम्बेडकर हरियाणा महासभा ने देशबंधु गुप्ता कालेज पानीपत में कार्यरत प्रोफेसर दलजीत कुमार को राज्य स्तरीय हरियाणा भीम रत्न अवार्ड से नवाजा है। उनकी इस उपलब्धि पर स्टाफ सदस्यों व प्राचार्या ने बधाई दी।

शिक्षा सुधार के लिए छात्रो को जागरूक

प्रोफेसर दलजीत कुमार को उनके द्वारा शिक्षा, समाज सेवा व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार बेहतरीन कार्य करने पर डॉ अंबेडकर महासभा हरियाणा व आल इंडिया अंबेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सयुंक्त रूप से हरियाणा भीम रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है। प्रो दलजीत कुमार लगातार शिक्षा सुधार के लिए छात्रो को जागरूक कर रहे है। इस कड़ी में उन्होंने इसराना क्षेत्र के जोंधन खुर्द गांव में लाइब्रेरी की स्थापना की। समय-समय पर छात्रो को पाठ्य सामग्री देना व उन्हों उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ ही प्रो दलजीत कुमार ने देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय पानीपत में हर्बल- बॉटेनिकल गार्डन व पक्षी विहार स्थापित किया है। राजकीय महाविद्यालय इसराना में जैविक खाद्य केंद्र बनाना, ऑक्सीजन बाग लगाने का काम कर रहे है।

जनजागरण के लिए वृक्ष मित्र समूह का गठन

उन्होंने जीवन के हर खुशी-गम व विशेष दिनो पर पौधारोपण करने की मुहिम चलाई है। उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण व जनजागरण के लिए वृक्ष मित्र समूह का गठन किया है। जिसके माध्यम से लोगो पौधारोपण करने के प्रेरित कर है। उनकी द्वारा चलाई गई मुहिम एक जन आंदोलन बन चुका है। उन्हें प्रदेश व देश की कई संस्थाओं ने सम्मानित किया है। 2019 में इन्हे ग्रीन मैन की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें :पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायधीश नरेश शेखावत का महेंद्रगढ़ पहुंचने पर किया भव्य स्वागत

ये भी पढ़ें : जिले में दिखा रोडवेज का चक्का जाम का असर, नहीं मिली बसें

ये भी पढ़ें : श्रीकृष्णा स्कूल के 65 विद्यार्थियों ने की नीट परीक्षा उत्तीर्ण

ये भी पढ़ें : रक्तदान संपूर्ण जीवन का सबसे बड़ा दान एवं सेवा: तरुण छोकरा

ये भी पढ़ें : पोषण माह के दौरान पानीपत के ददलाना में निकाली गई जागरूकता रैली

 Connect With Us: Twitter Facebook