बार्ड की वेबसाइट पर जारी किए गए रोल नंबर
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से होने जा रही है। बोर्ड की वेबसाइट पर सभी विद्यार्थियों के रोल नंबर जारी कर दिए गए है। वहीं विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

जिन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड में को त्रुटि रह गई है। वह बोर्ड कार्यालय में जाकर उसे ठीक करवा सकते है। इसके लिए बोर्ड कार्यालय 22, 23 और 26 फरवरी को छुट्टी के दिन भी खुलेंगे रहेंगे। इस दौरान छात्र अपने एडमिट कार्ड में सुधार करवा सकेंगे।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा कार्यालय

शिक्षा बोर्ड के बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने शुक्रवार को बताया कि सेकेण्डरी और सीनियर सेकेण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। सभी छात्रों के रोल नंबर 18 फरवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। जिन छात्रों के प्रवेश-पत्र में सुधार की आवश्यकता है या जिनके अनुक्रमांक रोके गए हैं, वे इन तीन दिनों में बोर्ड कार्यालय आ सकते हैं। छात्रों और स्कूल प्रमुखों को मूल रिकॉर्ड और सत्यापित प्रतियां साथ लानी होंगी। निर्धारित शुल्क जमा करके वे आवश्यक सुधार करवा सकते हैं। कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा।

परीक्षा शुरू होने पर नहीं किया जाएगा सुधार

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं शुरू होने के बाद फोटो और हस्ताक्षर में कोई सुधार नहीं किया जाएगा। छात्रों और स्कूल प्रतिनिधियों को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना होगा।

ये भी पढ़ें  : बिजली वितरण में पहले स्थान पर हरियाणा