आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आम आदमी पार्टी की धर्म नगरी कुरूक्षेत्र में 29 मई को होने वाली हरियाणा बचाओ रैली हरियाणा प्रदेश की राजनीति में परिवर्तन लेकर आयेगी। इस रैली में प्रदेशभर से पहुंचने वाले लाखों कार्यकर्ताओं के जन सैलाब के उपरांत प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। इसी रैली को आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के बड़े नेता संबोधित करेंगे। वहीं पानीपत जिला से हरियाणा बचाओं रैली में कम से कम 10 हजार कार्यकर्ता अपने-अपने साधनों से 29 मई को कुरूक्षेत्र पहुंचेगे।
विधानसभा चुनाव में हरियाणा में आप की सरकार बनना तय
यह दावा आप के जिला अध्यक्ष सुखबीर मलिक और जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ ने शनिवार को सेक्टर 11 स्थित आहूजा स्वीटस में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया। वहीं सुखबीर मलिक व राकेश चुघ ने कहा कि आप ने अपनी जन कल्याणकारी नीतियों की बदौलत तीन बार दिल्ली में और अब पंजाब में अपनी सरकार बनाई है। दिल्ली व पंजाब के बीच हरियाणा पड़ता है और 2024 में प्रदेश होने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा में आप की सरकार बनना तय है। प्रदेश की जनता भाजपा-जजपा गठबंध सरकार और पहले कांग्रेस की सरकार को देख चुकी है।
जनता को अब आम आदमी पार्टी के रूप में विकल्प मिल चुका है
हालांकि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और पहले जनता को भाजपा व कांग्रेस का विकल्प नहीं मिल पा रहा था। लेकिन जनता को अब आम आदमी पार्टी के रूप में विकल्प मिल चुका है। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र रैली को लेकर आप पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा जिला के गांवों, कस्बों व शहरों में जाकर लोगों को रैली में पहुंचने के लिये न्योता दिया जा रहा है। वहीं जिला के लोगों में कुरूक्षेत्र रैली को लेकर भारी जोश है व उत्साह है और लोग रैली में जाने के लिये तैयार बैठे है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दीपक बगा, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष आशा सिंह, प्रवक्ता नीलम परनामी, हरीश सलूजा आदि मौजूद रहे।
भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल, सरकार में अफसर बेलगाम: राकेश चुघ
आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिला संगठन मंत्री राकेश चुघ ने कहा कि मौजूद प्रदेश सरकार हर मोर्चा पर फेल रही है और इस सरकार में अफसर बेलगाम है। अधिकारी जन प्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं करते। वहीं राकेश चुघ ने पत्रकारों के निगम में फैले भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि जिन पार्षदों के पास पहले साईकिल भी नहीं होती आज उन्हीं पार्षदों के पास कारें और कोठियां है। जबकि भाजपा के सभी पार्षद, मेयर, विधायक व सांसद अपने आप को ईमानदार बतलाते है। राकेश चुघ ने सांसद संजय भाटिया व दोनो विधायकों से मांग करते हुए कहा कि वे अपने सभी निगम पार्षदों की प्रॉपर्टी व रूपयों को लेकर श्वेत पत्र जारी करे और उसमे बतलाये की जब ये लोग निगम पार्षद बने थे तो उस वक्त उनके पास कितनी प्रॉपर्टी व रूपये थे और अब कितने है। किसी निष्पक्ष एजेंसी से जांच करवाई जाये तो शहर की जनता के सामने सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।
ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : दिव्यांगता को ताकत बना बढ़ाये कदम किया मुकाम हासिल