Aaj Samaj (आज समाज), Haryana AYUSH Department and Yoga Commission ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा आयुष विभाग एवं योग आयोग हरियाणा के निर्देशानुसार जिला आयुष विभाग की ओर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 3 जुलाई को पतंजलि योग सूत्र का स्मरण एवं उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन वेद मंदिर सिहमा में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. शशि बाला ने बताया कि योग भारत विषयों की मूल परंपरा है।
15 योग सूत्रों की प्रतियोगिता होंगी
भारतीय संस्कृति में विद्या अभ्यास गुरु शिष्य परंपरा के माध्यम से होता है। वर्तमान की योगाभ्यास में भी गुरु शिष्य परंपरा का अद्भुत महत्व जिससे ज्ञान का संवर्धन होता है। महर्षि पतंजलि ने 3000 योगसूत्रों के माध्यम से मानवता को अपनी अद्भुत भेट दी थी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में15 योग सूत्रों की प्रतियोगिता होंगी। इस प्रतियोगिता में किसी भी उम्र का व्यक्ति हिस्सा ले सकता है। जिला स्तर के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Sanjog Marriage Center : परिवारों को मिला रहा पंजाबी वैल्फेयर सभा का संजोग विवाह केंद्र
यह भी पढ़ें : Free Medical Camp : रिवासा में निशुल्क परामर्श व चिकत्सा शिविर आयोजित