Haryana Assembly Session: तीन दिन चलेगा हरियाणा विधानसभा का सत्र

0
121
तीन दिन चलेगा हरियाणा विधानसभा का सत्र
Haryana Assembly Session News: तीन दिन चलेगा हरियाणा विधानसभा का सत्र

सत्र के दौरान नहीं होगा प्रश्नकाल
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र तीन दिन तक चलेगा। 13 नवंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की आखरी बैठक 18 नवंबर को होगी। 15,16 और 17 नवंबर को अवकाश रहेगा। इस सत्र में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण पेश होने के बाद एक ही दिन में चर्चा की जाएगी। साथ ही उसी दिन सीएम नायब सैनी अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब भी देंगे।

इस बार के विधानसभा सत्र में प्रश्न काल नहीं होगा। ऐसा पहली बार होगा जब विधानसभा सत्र में प्रश्नकाल नहीं होगा। सरकार ने सत्र का अनुमानित शेड्यूल विधानसभा को भेज दिया है। हालांकि फाइनल शेड्यूल बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होगा। सरकार द्वारा भेजे गए शेड्यूल के अनुसार, विधानसभा में सरकार द्वारा तीन बिल पेश किए जाएंगे।

यह बिल हो सकते है पेश

सत्र के दौरान सरकार विधानसभा में तीन अहम बिल पेश कर सकती है। सरकार एचकेआरएन के कर्मचारियों को सेवा की गारंटी का बिल विधानसभा में पेश का सकती है। जिसके अनुसार ये कर्मचारी रिटायरमेंट तक सर्विस करते रहेंगे। पंचायती राज विभाग में पिछड़ा वर्ग- बी आरक्षण का बिल भी सदन में लाया जाएगा, जिसमें हर खंड में सरपंचों के 5% पद पिछड़ा वर्ग- बी को आरक्षित होंगे।

जबकि पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिए उस गांव, खंड और जिले की जितनी प्रतिशत पिछड़ा वर्ग- बी की आबादी होगी, उसका आधा प्रतिशत इस वर्ग को सदस्य पद आरक्षित होंगे। वहीं पंचायतों की शामलात देह पर पुराने काबिज लोगों को मालिकाना हक देने का बिल भी सरकार विधानसभा में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बदला जाए खराब ट्रांसफार्मर: अनिल विज