Haryana News : हरियाणा विधानसभा का सत्र आज, कांग्रेस विधायक दिलाएंगे सभी को शपथ

0
191
हरियाणा विधानसभा का सत्र आज, कांग्रेस विधायक दिलाएंगे सभी को शपथ
Haryana News: हरियाणा विधानसभा का सत्र आज, कांग्रेस विधायक दिलाएंगे सभी को शपथ

बेरी से कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान को नियुक्त किया गया है प्रोटेम स्पीकर
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में गठित नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र आज से शुरू होगा होगा। आज शुरू होने वाले सत्र में सभी विधायकों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएंगी। सबसे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादियान को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद प्रोटेम स्पीकर द्वारा नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलावाई जाएगी। रघुबीर कादियान बेरी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक है। वह सदन में सबसे वरिष्ठ विधायक है और पूर्व में विधानसभा स्पीकर भी रह चुके है। इसलिए ही उन्हें प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। रघुबीर कादियान इससे पहले भी 2014 और 2019 में सभी विधायकों को शपथ दिला चुके है।

विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का भी होगा ऐलान

कल हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर चर्चा की गई। आज शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के पद पर विधायकों के नाम का ऐलान किया जा सकता है। करनाल के घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण का स्पीकर और जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा का डिप्टी स्पीकर बनना तय है। भाजपा की ओर से चीफ व्हिप के लिए भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ के नाम की चर्चा है।

यह भी पढ़ें : J&K News: बारामूला जिले में आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, दो पोर्टर भी मारे गए