Assembly General Elections: 50 हजार रूपये से अधिक नगद राशि की आवाजाही पर फ्लाइंग स्क्वॉयड टीमें व स्टेट सर्विलांस टीमें रखें कड़ी निगरानी : जिला निर्वाचन अधिकारी

0
139
Haryana Assembly General Elections
Haryana Assembly General Elections

Haryana Assembly General Elections, प्रवीण वालिया, करनाल: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए आगामी 5 अक्तूबर 2024 को मतदान होगा। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना को लेकर विशेष तौर से पड़ोसी जिलों के अधिकारी तथा करनाल जिला से सटे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व शामली जिला के अधिकारी अवैध शराब व ड्रग्स की तस्करी तथा 50 हजार रूपये से अधिक नगद राशि की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखें तथा इन पर नियंत्रण रखने में अपना भरपूर सहयोग दें।

50 हजार रुपये से अधिक नगद राशि की आवाजाही पर पूर्णतया: रोक

जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में वीसी के माध्यम से यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, पानीपत, कैथल, जींद तथा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर व शामली जिले के अधिकारियों के साथ हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को लेकर अवैध शराब व ड्रग्स की तस्करी तथा 50 हजार रूपये से अधिक नगद राशि पर नियंत्रण रखने के लिए चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि करनाल जिला के इंद्री व घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव सहारनपुर व शामली जिले से सटे हुए हैं। इसलिए प्रशासन द्वारा बॉर्डर पर 2 नाके शेरगढ़ टापू व मंगलौरा में लगाए गए हैं ताकि पड़ोसी राज्य से अवैध शराब व ड्रग्स की तस्करी तथा 50 हजार रुपये से अधिक नगद राशि की आवाजाही पर पूर्णतया: रोक लग सके।

उन्होंने कहा कि फ्लाइंग स्क्वॉयड टीमें व स्टेट सर्विलांस टीमें चुनावी खर्चों पर कड़ी नजर रखें। इसके अलावा 50 हजार रुपये से अधिक की नकद राशि लेकर चलने वाले लोगों पर कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि की आवाजाही पाए जाने पर आयकर विभाग को सूचित किया जाए ताकि आयकर विभाग द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाए। आयकर विभाग का कार्यालय सेक्टर 12 करनाल में नगर निगम कार्यालय के नजदीक स्थापित है। उन्होंने स्पष्ट किया कि धान का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में किसी को नाजायज परेशान न किया जाए।

किसान कोशिश करें कि वे 50 हजार रुपये से अधिक की नकद राशि लेकर न चलें। अगर किसी कारणवश उन्हें अधिक पैसे की जरूरत है तो पैसे की निकासी के प्रमाण-पत्र अपने साथ जरूर रखें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि कैश सीज करने व रिलीज करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका कार्यालय एनडीआरआई के नजदीक स्थानीय पंचायत भवन में स्थापित है। इनके कार्यालय में पैसे की निकासी के लिए जरूरी दस्तावेज/प्रमाण पत्र उपलब्ध करवा कर अपने सीज कैश को रिलीज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी व एक्साइज टीमें संयुक्त रूप से आपसी तालमेल के साथ काम करें।

चुनावी प्रक्रिया के दौरान एफएसटी व एसएसटी टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ करें कार्य, पुलिस विभाग का मिलेगा पूरा सहयोग: पुलिस अधीक्षक

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना महत्वपूर्ण कार्य है। ऐसे में करनाल जिला के साथ-साथ संबंधित जिलों के अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाएं। अवैध शराब व ड्रग्स की तस्करी किसी भी सूरत में न होने पाए तथा 50 हजार रुपये से अधिक की नकद राशि के आवागमन पर रोक लगाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि अपने-अपने जिले से संबंधित अपराधियों की लिस्ट भी जिलेवार साझा की जाए ताकि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में स्थापित दोनों नाकों पर एफएसटी व एसएसटी टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें, पुलिस विभाग का पूरा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर एडीसी यश जालुका, एसीयूटी योगेश सैनी, सीटीएम शुभम कुमार, शामली जिला से एसडीएम अर्चना शर्मा, पानीपत डीएसपी कृष्ण कुमार, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग की नोडल अधिकारी एवं डीईटीसी नीरज सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।