Haryana Assembly Elections: मतदान जारी, सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट

0
45
Haryana Assembly Elections: मतदान जारी, सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट
Haryana Assembly Elections: मतदान जारी, सीएम सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट
  • प्रधानमंत्री ने की ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील

Haryana Elections 2024, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लेने की अपील की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुुन खरगे ने भी लोगों वोट डालने की अपील की है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नारायणगढ़ में जबकि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में अपने मतदान केंद्र पर सबसे पहले पहुंचकर मतदान किया। पूर्व महिला पहलवान विनेश फोगाट ने चरखी दादरी और निशानेबाज व ओलिंपिक मेडल विजेता मनु भाकर ने झज्जर में अपना वोट डाला।

 शाम 6 बजे तक जारी रहेगा मतदान

राज्य की सभी 90 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 से मतदान चल रहा है और शाम 6 बजे तक यह जारी रहेगा। आठ अक्टूबर को मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। प्रदेश में 22 जिलों में 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और एक-दो जगहों को छोड़कर लगभग सब जगह मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। पंचकूला और सोनीपत में ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी। हालांकि थोड़ी देर में इसे ठीक कर लिया गया।

रोहतक में पूर्व विधायक पर हमला

रोहतक में पूर्व विधायक पर हमले की सूचना है। महम से हरियाणा जनसेवक पार्टी (एचजेपी) के प्रत्याशी और विधायक रह चुके बलराज कुंडू ने कांग्रेस के उम्मीदवार बलराम दांगी के पिता पर अटैक का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एक-दूसरे के बीच धक्कामुक्की हुई और इस दौरान उनके कपड़े भी फट गए।

चुनाव मैदान में हैं 1031 प्रत्याशी

यह पहला मौका है जब बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो, आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी (जेपेपी) समेत कुल 5 राजनीतिक पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं। कुल 1031 उम्मीदवार अबकी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा राज्य के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला भी शामिल हैं। 1031 प्रत्याशियों में 464 आजाद यानी निर्दलीय खड़े हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Elections 2024: मतदान कल सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट