Haryana Assembly Elections: आज शाम बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है अंतिम मुहर

0
303
Haryana Assembly Elections आज शाम को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है अंतिम मुहर
Haryana Assembly Elections : आज शाम को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है अंतिम मुहर

Haryana Assembly Elections-2024, (आज समाज), नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज शाम को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक होगी। इस दौरान उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा पार्टी संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य बैठक में उपस्थित रहेंगे।

वर्तमान विधायकों के टिकट पर कैंची

बीजेपी सूत्रों के अनुसार पार्टी इस बार एक दर्जन से ज्यादा वर्तमान विधायकों के टिकट काटकर नए जिताऊ चेहरों पर दांव लगाकर हरियाणा विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के मूड में है। हालांकि, लोकसभा चुनाव परिणामों को देखते हुए कांग्रेस इस बार कड़ी टक्कर दे रही है।

जो चुनाव जीतने की स्थिति में उन पर दांव

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी विपरीत परिस्थितियों में भी चुनाव जीतने के मकसद से मैदान में उतरेगी। इसके लिए सबसे पहले वर्तमान विधायकों में केवल उन्हें ही को अवसर दिया जाएगा जो चुनाव जीतने की स्थिति में होंगे। पार्टी के आंतरिक सर्वे में जिन विधायकों की छवि खराब पाई गई है, पार्टी उनका टिकट काटेगी। क्षेत्र के ऐसे चेहरों पर पार्टी दांव लगाएगी जो चुनाव में जीत हासिल करने की क्षमता रखते हैं।

टिकट कटने वालों में कुछ मंत्री भी हो सकते हैं

पार्टी सूत्रों का कहना है कि संगठन में इस दफा प्रदेश में मजबूत छवि के नेताओं को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। टिकट कटने वालों में कुछ मंत्रियों के नाम भी शामिल हो सकते हैं। सरकार में रहते जिन मंत्रियों के कामकाज ठीक नहीं पाए गए हैं, उन्हें चुनाव में न उतारकर संगठन के कार्यों में लगाया जा सकता है।

तालमेल बिठाकर बनाई जा रही रणनीति

हरियाणा बीजेपी के अनिल विज जैसे नेता प्रदेश और केंद्र में पार्टी नेतृत्व के कुछ फैसलों को लेकर असहज बताए जाते हैं, पर बीजेपी सूत्रों का दावा है कि टिकट काटने में इस तरह के समीकरण बिठाए जाएंगे कि पार्टी के किसी भी स्थानीय छत्रप को ज्यादा परेशानी न हो। सभी लोगों से तालमेल बिठाकर पूरे सामंजस्य के साथ चुनाव में उतरने की रणनीति बनाई जा रही है। पिछले चुनाव में पूरी तैयारी के बाद उतरने के बाद भी बीजेपी पूर्ण बहुमत से पीछे रह गई थी।