Haryana Assembly Elections: सभी 90 सीटों पर 65.65 फीसदी मतदान

0
222
Haryana Assembly Elections: सभी 90 सीटों पर 65.65 फीसदी मतदान
Haryana Assembly Elections: सभी 90 सीटों पर 65.65 फीसदी मतदान
  • फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 74.51 प्रतिशत मतदान
  • पंचकूला में सबसे कम 54.71 फीसदी वोट डाले गए
  • नतीजे 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के साथ

Haryana Elections 2024, (आज समाज), चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मामूली घटनाओं के बीच शनिवार को मतदान लगभग शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव आयोग द्वारा देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक समूचे सूबे में 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटिंग शाम छह बजे संपन्न हुई है और कई जगह 6 बजे भी मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही। मतगणना 8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ होगी।

एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत 

हरियाणा में मतदान खत्म होने के बाद शनिवार देर शाम एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए हैं जिसके मुताबिक प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर आती दिख रही हैं। एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस-नेकां गठबंधन आगे दिख रही है बीजेपी दूसरे नंबर पर है। हालांकि एग्जिट पोल के नतीजे बिल्कुल सही नहीं होते। मंगलवार को मतगणना के दिन ही अब तस्वीर साफ होगी कि किसके सिर ताज सजता है।

नूंह-मेवात में 72.83 प्रतिशत मतदान

भारतीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार फरीदाबाद में सबसे ज्यादा 74.51 प्रतिशत मतदान हुआ है और पंचकूला में सबसे कम 54.71 फीसदी वोट डाले गए हैं। नूंह-मेवात में 72.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश में 3 बजे तक 49.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई थी। राज्य में एक-दो जगह ईवीएम में खराबी के अलावा कई जगह कहासुनी व हाथापाई की सूचनाएं हैं।

पंचकूला में कांग्रेस व बीजेपी कार्यकर्ताओं में बहस 

पंचकूला में कांग्रेस व बीजेपी कार्यकर्ताओं में जय श्रीराम के नारे लगाने पर कहासुनी हुई। कांग्रेस नेता चंद्रमोहन बिश्नोई की पत्नी को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे जिसका कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने विरोध किया। उधर सोनीपत में मतदान केंद्र पर कवरिंग एजेंट बदलने को लेकर झगड़ा हो गया। वहीं एक जगह मतदान को लेकर विवाद हो गया और दौरान 2 लोगों को चोटें भी आई हैं। पानीपत में इसराना विधानसभा के नोहरा गांव में मतदान के दौरान वोटिंग को लेकर 2 पक्ष भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि इस दौरान एक युवक को चाकू मार दिया गया।

यह भी पढ़ें : Haryana Voting Update: तीन बजे तक 49.13 फीसदी मतदान, यमुनानगर में सबसे ज्यादा वोटिंग