Gurugram News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 23- 24 अगस्त को गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई

0
81
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 23- 24 अगस्त को गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 23- 24 अगस्त को गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक

Haryana Vidhansabha Election, गुरुग्राम : हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. चुनाव के लिए 5 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जाएंगे. ऐसे में सभी पार्टियां प्रत्याशियों की लिस्ट को फाइनल करने में लगी हुई है.

BJP की गुरुग्राम में मीटिंग

विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी ने 23- 24 अगस्त को गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई है. इसमें सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए नाम फाइनल किए जाएंगे. इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, सीएम नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्ण पाल गुर्जर सहित प्रदेश चुनाव समिति के सभी नेता उपस्थित रहेंगे.

इस बैठक में सभी दिग्गज नेता टिकटों पर मंथन करेंगे. प्रदेश चुनाव समिति की दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों पर पैनल तैयार किए जाएंगे. फिर उन पैनलों पर बीजेपी हाईकमान चर्चा करेगा.

कांग्रेस की संदेश पदयात्रा

10 साल बाद सत्ता वापसी की बाट जोह रही कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सांसद बृजेन्द्र सिंह समेत कई नेता संदेश पदयात्रा के तहत करनाल में जनता को अपने पाले में करने की कवायद में जुटे हुए हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ यात्रा राज्य के अलग- अलग इलाकों में पहुंच रही हैं.