Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त

0
213
Know which party leader has lead in which round of Haryana Assembly

(Haryana Assembly Election Result) हरियाणा। हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मतगणना आज सुबह करीब 8 बजे से जारी है। जिसके चलते पहले राउंड में जहा कांग्रेस की बढ़त दिख रही थी वही अब बीजेपी बहुमत से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हलाकि अभी करीब आधी वोटों की मतगणना हो चुकी है जिसके चलते पार्टी और नेताओं की जीत के आंकड़ों में काफी उलट फेर देखने को मिल रहा है। जैसे सुबह कांग्रेस की 65 सीटों पर बढ़त देखने को मिल रही थी लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। हलाकि विनेश फोगट भी अभी करीब 2000 वोटों से पीछे चल रही है।

अभी तक बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है

  • आइये जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त
  • दुष्यंत चौटाला 19147 वोटो से पीछे
  • अम्बाला से निर्मल सिंह मोहड़ा करीब 2000 वोटों से आगे
  • रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला पीछे रह गए है।
  • रानियां से अर्जुन चौटाला INLD से करीब 6000 वोटों से आगे चल रहे है

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : धान की खरीद न होने पर आढती और किसान बेहद परेशान : जगदीश ढिगरा