(Haryana Assembly Election Result) हरियाणा। हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मतगणना आज सुबह करीब 8 बजे से जारी है। जिसके चलते पहले राउंड में जहा कांग्रेस की बढ़त दिख रही थी वही अब बीजेपी बहुमत से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हलाकि अभी करीब आधी वोटों की मतगणना हो चुकी है जिसके चलते पार्टी और नेताओं की जीत के आंकड़ों में काफी उलट फेर देखने को मिल रहा है। जैसे सुबह कांग्रेस की 65 सीटों पर बढ़त देखने को मिल रही थी लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई।

  • घनौर से आजाद प्रत्याशी देवेंदर कादयान 11 वे राउंड में 55344 (+ 25863) मतों से आगे चल रहे है जबकि कुलदीप शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी 29481 ( -25863) मतों से पीछे चल रहे है।
  • हिसार से आजाद प्रत्याशी सावित्री जिंदल 31919 (+ 8460) मतों से आगे चल रहे है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राम निवास 23459 ( -8460) 8 वे राउंड में पीछे चल रहे है।
  • बहादुरगढ़ में आजाद प्रत्याशी राजेश जून 37593 (+ 20394) मतों से आगे चल रहे है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजिंदर सिंह जून 17199 ( -20394) मतों से पीछे चल रहे है 9 वे राउंड में।
  • अम्बाला कैंट से अनिल विज 24220 (+ 1077) मतों से आगे चल रहा है जबकि आजाद प्रत्याशी चित्र सरवारा 23143 ( -1077) वोटों से पीछे चल रही है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी परविंदर सिंह पारी 7837 ( -16383) मतों से पीछे चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त