Haryana Assembly Election Result : मुलाना विधानसभा से काग्रेंस प्रत्याशी पूजा को मिले 79089 वोट

0
98
Congress candidate Pooja got 79089 votes from Mullana assembly constituency

(Haryana Assembly Election Result) अंबाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मतगणना का कार्य पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस जिले में मतों की गणना के लिए थ्री टायर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गये थे। इस जिले में अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज को 7277 वोटों, अम्बाला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह को 11131 वोटों से, नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी को 15094 वोटों से तथा मुलाना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा को 12865 वोटों से जीत प्राप्त हुई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने स्वयं सुबह से लेकर मतगणना का कार्य पूरा होने तक सभी मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया और मतगणना के कार्य पर पूरी निगरानी रखी।

इसके साथ ही चारों विधानसभाओं के मतगणना पर्यवेक्षकों की भी पैनी निगाहें मतगणना के कार्य पर रही। उन्होने कहा कि अम्बाला शहर की मतगणना का कार्य ओपीएस विद्या मंदिर, अम्बाला छावनी की मतगणना का कार्य एसडी कालेज अम्बाला छावनी, नारायणगढ विधानसभा की मतगणना का कार्य बीपीएस प्लेनेटोरियम अम्बाला छावनी तथा मुलाना विधानसभा की मतगणना का कार्य डीएवी रिवर साईड स्कूल अम्बाला छावनी में किया गया। इन सभी मतगणना केन्द्रों पर थ्री टायर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस के कड़े प्रबंध किए गये थे। इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतों की गणना का कार्य पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

भाजपा प्रत्याशी अनिल विज को 7277 वोटों से मिली जीत

अम्बाला छावनी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि अम्बाला छावनी में कुल 133403 मतों की गणना का कार्य किया गया। इस विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनिल विज को 59858, जेजेपी के उम्मीदवार अवतार सिंह को 809, इनैलो प्रत्याशी ओंकार सिंह को 2863, कांग्रेस प्रत्याशी परविन्द्र पाल परी को 14469, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राज कौर गिल को 524, युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी नवीन कुमार को 334, आजाद उम्मीदवार चित्रा को 52581, आजाद उम्मीदवार जसविन्द्र को 146, आजाद उम्मीदवार धर्मेश सूद को 764, आजाद उम्मीदवार नवीन बिडला को 234, आजाद उम्मीदवार सुनील वर्मा को 100 और नोटा को 641 वोट मिले हैं। इस प्रकार इस विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज को 7277 वोट से जीत हासिल हुई है।

अम्बाला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह को मिली 11131 वोटों से जीत

अम्बाला शहर विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दर्शन कुमार ने कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा के लिए 165750 मतों की गणना का कार्य किया गया। इसमें भाजपा प्रत्याशी असीम गोयल को 73344, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी केतन शर्मा को 1492, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह मोहडा को 84475, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मलकीत सिंह भानोखेडी को 1305, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी पारूल नागपाल उदयपुरिया को 2423, आजाद उम्मीदवार भूपिन्द्र को 166, आजाद उम्मीदवार मयूर नंदा को 137, आजाद उम्मीदवार ललित वालिया को 97, आजाद उम्मीदवार सचिन कुमार को 124, आजाद उम्मीदवार सतनाम सिंह को 629, आजाद उम्मीदवा सुनील दत्त को 138 और नोटा को 1371 वोट प्राप्त हुए हैं। इन मतों में सभी प्रत्याशियों की 468 पोस्टल बैल्ट वोट भी शामिल हैं। इन पोस्टल बैल्ट वोट में से 49 रद्द हुई हैं और 7 नोटा को मिली है।

नारायणगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी को मिले 62180 मत

नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम शाश्वत सांगवान ने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरपाल सिंह को 3261, भाजपा प्रत्याशी डा0 पवन सैनी को 47086, कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी को 62180, बहुजन समाज पार्टी के हरबिलास सिंह को 27440, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रत्याशी सीमा देवी को 299, आजाद उम्मीदवार धर्मपाल को 297, आजाद उम्मीदवार नीतू को 316 वोट प्राप्त हुए हंै। इस विधानसभा में कुल 140879 मतों की गणना का कार्य किया गया। इस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैली चौधरी को 15094 वोटों से जीत प्राप्त हुई है।

मुलाना विधानसभा से काग्रेंस प्रत्याशी पूजा को मिले 79089 वोट

मुलाना विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अश्वनी मलिक ने कहा कि मुलाना विधानसभा क्षेत्र में 159837 मतों की गणना का कार्य किया गया। इसमें आप पार्टी प्रत्याशी गुरतेज सिंह को 1071, कांग्रेस प्रत्याशी पूजा को 79089, इनैलो प्रत्याशी प्रकाश भारती को 8096, जेजेपी पार्टी के प्रत्याशी डा0 रविन्द्र धीन को 1566, भाजपा प्रत्याशी संतोष सारवान को 66224, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी से प्रीतम सिंह को 658, आजाद उम्मीदवार अजैब सिंह को 699, आजाद उम्मीदवार दलीप सिंह को 1193, आजाद उम्मीदवार हरकेश कुमार को 296, आजाद उम्मीदवार हवेली राम को 465, नोटा को 480 वोट मिले है। इस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा को 12865 वोटों से जीत हासिल हुई है।

 

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त