Haryana Assembly Election Result : मुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी 14 वे राउंड में करीब 60602 (+ 11983) वोटों से आगे

0
150
Congress again wins all three seats of Mewat
(Haryana Assembly Election Result) हरियाणा। हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मतगणना आज सुबह करीब 8 बजे से जारी है। जिसके चलते पहले राउंड में जहा कांग्रेस की बढ़त दिख रही थी वही अब बीजेपी बहुमत से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हलाकि अभी करीब आधी वोटों की मतगणना हो चुकी है जिसके चलते पार्टी और नेताओं की जीत के आंकड़ों में काफी उलट फेर देखने को मिल रहा है। जैसे सुबह कांग्रेस की 65 सीटों पर बढ़त देखने को मिल रही थी लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई।

अभी तक बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है

  • आइये जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त
  • मुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी 14 वे राउंड में करीब 60602 (+ 11983) वोटों से आगे जबकि बीजेपी प्रत्याशी संतोष चौहान 48619 ( -11983) वोटों से पीछे चल रही है।
  • शाहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी राम करण कला 11 वे राउंड में 51467 (+ 5540) वोटों से आगे चल रहे है जबकि सुभाष चौहान बीजेपी प्रत्याशी 45927 ( -5540) मतों से पीछे चल रहे है।
  • पेहवा से कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप सिंह चट्ठा 11 वें राउंड में 48095 (+ 3890) वोटों से आगे चल रहे है जबकि बीजेपी प्रत्याशी जय भगवन शर्मा 44205 ( -3890) वोटों से पीछे चल रहे है वहीँ गुरनाम सिंह चढूनी सयुक्त संघर्ष पार्टी से 806 ( -47289) वोटों से पीछे चल रहे है।
  • विनेश फोहगत 12 वे राउंड में 54528 (+ 4684) मतों से आगे चल रही है जबकि बीजेपी प्रत्याशी योगेश कुमार 49844 ( -4684) मतों से पीछे चल रहे है।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त