अभी तक बीजेपी 49 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है
- आइये जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त
- मुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी पूजा चौधरी 14 वे राउंड में करीब 60602 (+ 11983) वोटों से आगे जबकि बीजेपी प्रत्याशी संतोष चौहान 48619 ( -11983) वोटों से पीछे चल रही है।
- शाहाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी राम करण कला 11 वे राउंड में 51467 (+ 5540) वोटों से आगे चल रहे है जबकि सुभाष चौहान बीजेपी प्रत्याशी 45927 ( -5540) मतों से पीछे चल रहे है।
- पेहवा से कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप सिंह चट्ठा 11 वें राउंड में 48095 (+ 3890) वोटों से आगे चल रहे है जबकि बीजेपी प्रत्याशी जय भगवन शर्मा 44205 ( -3890) वोटों से पीछे चल रहे है वहीँ गुरनाम सिंह चढूनी सयुक्त संघर्ष पार्टी से 806 ( -47289) वोटों से पीछे चल रहे है।
- विनेश फोहगत 12 वे राउंड में 54528 (+ 4684) मतों से आगे चल रही है जबकि बीजेपी प्रत्याशी योगेश कुमार 49844 ( -4684) मतों से पीछे चल रहे है।
यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त