Haryana Assembly Election Result: मेवात की तीनों सीटों पर फिर कांग्रेस विजयी

0
95
Congress again wins all three seats of Mewat

(Haryana Assembly Election Result) नूंह। सूबे में 15वीं विधानसभा के आम चुनाव 2024 के जिला मुख्यालय नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका समेत तीनों सीटों के चुनाव नतीजें आ गए हैं और विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने फिर तीनों सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखा हैं।

इसी तरह, जिला से सटी हथीन सीट पर भी लम्बे अंतराल के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस काबिज हुई हैं। पूर्व सीपीएस मरहूम जलेब खां के लाड़ले मोहम्मद इसराईल कोट ने लम्बे अंतराल के बाद 32532 वोटों से विजयी होकर कांग्रेस की झोली में जीत डाली हैं। जिला मुख्यालय की हॉट सीट नूंह से कांग्रेस के आफताब अहमद 46871 मतों से विजयी हुए है उनको 91697 मत मिले जबकि इनेलो-बसपा गठबंधन प्रत्याशी ताहिर हुुसैन को 44826 मत मिले है, और आफताब अहमद 46871 मतों से विजयी हुए, पुन्हाना सीट से मौहम्मद इलियास 31916 मतों से विजयी रहे उनको 85300 मत मिले जबकि निर्दलीय रहीश खान को 53384 मत मिले वहीं, फिरोजपुर झिरका सीट से मम्मन खान 98441 मतों से विजयी रहे उनको 130497 मत मिले जबकि भाजपा के नसीम अहमद को 32056 मत मिले हैं।

इन तीनों सीटों पर 2019 के चुनाव में भी यह तीनों ही विजयी रहे थे। इसी तरह, जिला की आधी समझी जाने वाली हॉट सीट सोहना-तावडू सीट से भाजपा ने हैट्रिक दर्ज की हैं इस सीट पर पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने कडे़ मुकाबले में जीत दर्ज की हैं। साईबर जिला गुरूग्राम के मतदाताओं ने सत्तारूढ दल भाजपा पर भरोसा जताते हुए चारों सीटों सोहना,पटोदी, गुरूग्राम व बादशाहपुर पर भाजपा का कमल खिलाया है, यानि केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों पर मोहर लगाने काम किया है। हांलाकि एग्जिट पोल से भाजपाईयों के दिलों की धड़कन बढ़ी हुई थी और कांग्रेसी खिल खिलाये हुए थे लेकिन चुनाव नतीजों ने एग्जिट पोल को फिर से धत्ता बताते हुए भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान कर विजयश्री दिलवाई है।

उधर, तीसरी बार सूबे में भाजपा की सरकार बनने से जिला व आसपास क्षेत्र के भाजपाई जश्न ए जीत में डूबे हुए हैं। हांलाकि, 2014 से 2024 तक भाजपा की लाख कोशिश के बाद भी जिला नूंह(मेवात) में कमल खिलाने मे वह नाकाम ही साबित रही है। जिला की तीनों सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को इस बार भी करारी हार का सामना करना पड़ा।
उधर दूसरी तरफ हैरत की यह बात देखने को मिल रही है कि जिला की बहुचर्चित फिरेाजपुर झिरका विधानसभा सीट से चर्चित कांग्रेस प्रत्याशी मम्मन खान ने बडे़ मार्जन से जीत दर्ज कराई है। जिला के तीनों सीटों पर कांग्रेस के लगातार दो बार काबिज होने का भी जिला के आंकडों में रिकार्ड बनाया है।

विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने फूल व नोटों की मालाओं से लादते हुए खुले वाहन में उनकेा ले जाकर जश्न ए जीत मनाते हुए जमकर आतिशबाजी भी की।

यहां, यह बताना जरूरी है कि 2019 में भी मेवात की तीनों सीटों पर यही प्रत्याशी विजय रहे थे तथा नंूह से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद को 52245, भाजपा के जाकिर हुसैन को 48196 मत प्राप्त हुए और वह 4049 वोटों से विजयी रहे, फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस प्रत्याशी मामन खां को 84546 व भाजपा के नसीम अहमद को 47542 मत प्राप्त होने से वह 37004 मत से विजयी रहे, पुन्हाना से कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास को 35081 व निर्दलीय रहीश खान को 34270 मत मिलने पर वह मात्र 811 मतों से विजयी रहे थे।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त