Haryana Assembly Election Result: रानियां में INLD प्रत्याशी अर्जुन चौटाला 12 वे राउंड में 40920 (+ 6238) मतों से आगे

0
130
Arjun Chautala leading by 40920 (+6238) votes in 12th round in Rania

(RANIA) रानियां। रानियां में INLD प्रत्याशी अर्जुन चौटाला 12 वे राउंड में 40920 (+ 6238) मतों से आगे चल रहे है। बता दें कि अभी तक के रुझानों में केवल रानियां में ही INLD आगे चल रही है बाकि किसी भी स्थान पर INLD की एक भी सीट आगे नहीं बढ़ी है। रानियां में आजाद उम्मीदवार SARV MITTER दूसरे स्थान पर 34682 ( -6238) मतों से पीछे चल रहे है। जबकि तीसरे स्थान पर RANJIT SINGH 33319 ( -7601) मतों से पीछे चल रहे है बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार SHEESHPAL KAMBOJ 13439 ( -27481) मतों से पीछे चल रहे है।

हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर मतगणना आज सुबह करीब 8 बजे से जारी है। जिसके चलते पहले राउंड में जहा कांग्रेस की बढ़त दिख रही थी वही अब बीजेपी बहुमत से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हलाकि अभी करीब आधी वोटों की मतगणना हो चुकी है जिसके चलते पार्टी और नेताओं की जीत के आंकड़ों में काफी उलट फेर देखने को मिल रहा है। जैसे सुबह कांग्रेस की 65 सीटों पर बढ़त देखने को मिल रही थी लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई। हलाकि विनेश फोगट भी अभी करीब 2000 वोटों से पीछे चल रही है।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त