(Haryana Assembly Election Result: रोहतक में बीजेपी के मनीष कुमार ग्रोवर और कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण बत्रा में कांटे की टक्कर चल रही है। बता दें कि 15 में से 11 वें राउंड में दोनों में मात्र 302 वोटों का ही अंतर है। मनीष कुमार ग्रोवर को अभी तक 42258 (+ 302) वोटों से बढ़त मिली है जबकि टक्कर में भारत भूषण बत्रा को 41956 ( -302) वोट मिली है।

बहुजन समाज पार्टी को पुरे प्रदेश में से केवल अटेली से ही बढ़त मिल रही है बता दें कि अत्तार लाल को अटेली से 12 वे राउंड में 38762 (+ 1251) मतों से लीड मिल रही है। जबकि दूसरे स्थान पर बीजेपी की आरती सिंह रओ को 37511 ( -1251) मत मिले है।

आदमपुर में भी बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर चल रही है यहाँ बीजेपी के भव्य बिश्नोई को 52440 (+ 3039) मतों से लीड मिल रही है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चन्दर प्रकाश S/O अर्जुन लाल 49401 ( -3039) मतों से दूसरे स्थान पर चल रहा है।

महेंद्रगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी कँवर सिंह 61298 (+ 2547) मतों से आगे चल रहे है। है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रओ दान सिंह 58751 ( -2547) मतों से दूसरे नंबर पर चल रहे है।

यह भी पढ़ें: Haryana Assembly Election Result : हरियाणा विधानसभा जाने किस राउंड में किस पार्टी के नेता की बढ़त