Haryana Assembly Election-CM Manohar Lal filled the form filled with Karnal seat, Yogi Adityanath was also present: हरियाणा विधानसभा चुनाव-सीएम मनोहर लाल ने करनाल सीट से भरा पर्चा, योगी आदित्यनाथ भी रहे मौजूद

0
489

करनाल। हरियाणा विधान सभा चुनावों की तैयाररियों जोरों पर हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। करनाल में नामांकन दाखिल करते समय उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में सीएम मनोहर लाल ने नामांकन पत्र भरा। इससे पहले, दोनों नेता सेक्टर-12 हुडा मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करने के वक्त सचिवालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। नामांकन कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर ग्रिल से अलग रास्ता भी तैयार किया गया था। बता दें कि तमाम बैठकों और माथापच्ची के बाद हरियाणा की सीटों के लिए 78 नामों पर सहमति बनी और प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। दो मंत्रियों समेत आठ विधायकों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया। उम्मीदवारों में 35 नए और 43 पुराने चेहरे हैं। 35 मौजूदा विधायकों पर भाजपा आलाकमान ने फिर से भरोसा जताया है। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त, बबीता फोगाट और हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को भी टिकट दिया गया है।