(Haryana Assembly Election 2024) (Bhiwani) भिवानी से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सराफ 17 राउंड की काउंटिंग के बाद 67087 (+ 32714) वोटो से जित हासिल की । वही कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश 34373 ( -32714) वोटो हार गए है । भिवानी से भाजपा प्रत्याशी जितने के बाद कर्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर है सभी एक दूसरे के साथ अपनी ख़ुशी साँझा कर रहे है और लोगो का धन्यवाद किय।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग आज सुबह से शुरू हो चुकी है। वोटिंग की काउंटिंग के साथ ही प्रत्याशी का होंसला भी बढ़ता जा रहा है मतगणना केंद्रों के बाहर सभी पार्टियों के समर्थक भारी संख्या में मौजूद हैं। सभी कार्यकर्ताओं की आंखे भी मतगणना पर टिकी हुई है। जैसे समय बीत रहा है समर्थकों की गिनती भी बढ़ती जा रही है। जिले के सभी लोगो की निगाहे भी मतगणना के रुझानों पर। प्रत्याशियों के साथ साथ कार्यकर्ता भी रुझानों पैर आज उम्मीद लगाये बैठे है।

 

यह भी पढ़ें : Haryana Assembly Election Result 2024 : फरीदाबाद से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार फागना जीत की ओर आगे बढ़ते हुए