Haryana Assembly Election 2024 Exit Poll : एग्जिट पोल में नजर आ रहा बड़ा उलटफेर

0
170
Haryana Assembly Election 2024 Exit Poll : एग्जिट पोल में नजर आ रहा बड़ा उलटफेर
Haryana Assembly Election 2024 Exit Poll : एग्जिट पोल में नजर आ रहा बड़ा उलटफेर

Haryana Assembly Election 2024 Exit Poll  | चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आए। आजतक- सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में इस बार बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है। इसके मुताबिक कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है और बीजेपी सत्ता से बाहर होती दिख रही है।

हालांकि पार्टी के दिग्गज प्रदेश में हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं। हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि बीजेपी 8 अक्टूबर को राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। बता दें कि इस बार चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (आप), इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं।

एग्जिट पोल में बीजेपी को प्रदेश में 20 से 28 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को 50 से 58 सीट मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक जेजेपी को 0-2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिलती दिख रही हैं। हरियाणा चुनाव के वोट प्रतिशत की बात करें तो एग्जिट पोल में बीजेपी को 37 फीसदी, कांग्रेस को 44, जेजेपी को 4 तो अन्य को 15 फीसदी वोट मिले हैं।

रिपब्लिक पी-मार्क के सर्वे के अनुसार हरियाणा में भाजपा सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है। एजेंसी ने भाजपा को 27 से 37, कांग्रेस को 51 से 61 तो अन्य के खाते में तीन से छह सीट मिलने का अनुमान लगाया है। जिस्ट टीआईएफ रिसर्च के मुताबिक भी कांग्रेस हरियाणा में वापसी करती हुई दिख रही है।

एजेंसी ने पार्टी को 45 से 53 सीट मिलने का अनुमान जताया है। वहीं भाजपा को 29 से 37 सीट पर ही सिमटते हुए दिखाया है। साथ ही इनेलो को शून्य से दो और अन्य के खाते में चार से छह सीट जाने का अनुमान जताया है। प्रदेश में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

मतदान खत्म हो चुका था लेकिन अभी अंतिम आंकड़ा आना अभी बाकी था। अनिल विज ने भी कहा है कि अभी सटीक वोट प्रतिशत नहीं आया है और मैं चुनाव के पहले के माहौल के आधार पर कह रहा हूं कि एग्जिट पोल गलत होगा और भाजपा सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी दावा किया है कि बीजेपी 8 अक्टूबर को पूरे बहुमत से प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी।

उन्होंने हमें पूरा भरोसा है कि बीते 10 साल में हरियाणा के लोगों ने जो काम देखा है, उसके हिसाब से उन्होंने भाजपा को ही एक बार फिर मौका देने का मन बनाया है। सीएम सैनी ने कहा, प्रदेश में हर वर्ग के लिए काम हुए हैं। हरियाणा को भाजपा ने क्षेत्रवाद से मुक्ति दिलाई है। इसके अलावा हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में प्रदेश को परिवारवाद और भेदभाव से मुक्ति दिलाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने अंबाला शहर में डाला वोटा