Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट

0
70
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट

सीएम नायब सैनी बोले- बिना पर्ची बिना खर्ची के 26 हजार युवाओं को नौकरी दी
कहा- आज जो लोग उठकर चले गए हैं, वह सुनने का भी माद्दा नहीं रखते
जो उठकर चले गए, उनकी गलती से हरियाणा खराब हुआ : सीएम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की 5वें दिन की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉक आउट कर दिया। दरअसल सीएम नायब सैनी विपक्ष द्वारा दिए गए बयान कि सरकार ने कुछ नहीं किया पर जवाब देने के लिए खड़े हुए। सीएम ने कहा कि हमने हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची के 26 हजार युवाओं को नौकरी देने का काम किया। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया।

इस पर सीएम ने पूर्व सीएम को दादा कहते हुए कहा कि आपने बहुत कुछ कहा है, अभी तो मैंने शुरू ही किया है। इसको लेकर सभी विपक्षी विधायक सीट पर खड़े हो गए और वॉक आउट की धमकी देने लगे। कांग्रेस ने वॉक आउट कर दिया। सीएम ने कहा कि विपक्ष को तकलीफ है कि सरकार ने एक साल में इतना कैसे किया। सीएम ने कहा कि जो उठकर चले गए हैं, इनकी गलत नीतियों के कारण हरियाणा खराब हुआ है। इससे पहले सीएम ने कहा कि आज होली का पर्व है। मैं सभी हरियाणा वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

आने वाले चुनाव में हो जाएगा सूपड़ा साफ

सीएम विपक्ष के लोगों को रोकते रहे, लेकिन वे बाहर निकल गए। इस पर सीएम ने कहा कि आज जो लोग उठकर चले गए हैं, उन्हें सुनने का भी माद्दा नहीं है। इनका यही हाल रहा तो आने वाले चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।

पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का काम किया

नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमने अपनी सरकार में पट्टेदार किसानों को राहत दी। उन्हें मालिकाना हक नहीं था, हमारी सरकार ने उन्हें मालिकाना हक देने का काम किया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदने का निर्णय किया है। हमारी सरकार ने 1.80 हजार रुपए से कम इनकम वाली महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया है। ऐसी 13 लाख बहने इस योजना से जुड़ चुकी हैं।

सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज, तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं है

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गवर्नर के एड्रेस पर सदन में बहुत कुछ कहा गया, विपक्ष का आलोचना करना जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन मैं ये भी कहूंगा कि अगर आलोचना करना है तो अपनी भी करनी चाहिए। ये दस साल तक रहे हैं उसका भी आकलन इनको करना चाहिए थे। तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं है, कमाल तो ये है कि फिर भी तुम्हे यकीन नहीं है।

कांग्रेस ने नौकरियों का सौदा किया, हमने भाई भतीजावाद के बिना नौकरी दी

सीएम ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि ये चुनाव में कहते थे कि 50 वोट दो एक नौकरी देंगे। सीएम ने कहा कि आज प्रदेश का युवा इनके बहकावे में आने वाला नहीं है। चुनाव में ये बातें करते थे कि हुड्डा साहब ने चुनाव में दो लाख नौकरियां देने की बात कही है। इनके उम्मीदवार ये कहते थे कि हमारे कोटे में 2000 नौकरियां हैं। ये चुनाव में कहते थे कि 50 वोट दो एक नौकरी देंगे।

इन्होंने सरकार बनने से पहले ही नौकरियों का सौंदा कर चुके थे। कांग्रेस राज में नौकरियों के रिजल्ट आने से पहले ही अखबारों में परिणाम आ जाते थे। लोग अपने घरों को बेचकर नौकरी पाते थे। हमने दस सालों में 1.77 लाख नौकरियां दी हैं, ये तो 26 हजार पर ही उठकर भाग गए। हमने भाई भतीजावाद के बिना नौकरी दी है।

बेरोजगारी के आंकड़ों पर विपक्ष अपने गिरेबान में भी झांके

सीएम सैनी ने आगे कहा- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय जो केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित एजेंसी है, इस पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। इसके द्वारा जारी किए गए आंकड़े ये बताते हैं कि देश में बेरोजगारी का प्रतिशत 6.4% है। जम्मू कश्मीर में कांग्रेस के सहयोग से जो सरकार चल रही है कि वहां बेरोजगारी के आंकड़े ये बताते हैं कि 13.1% की बेरोजगारी है, हिमाचल प्रदेश में 10.4% की बेरोजगारी है। पंजाब की सरकार के साथ भी इनका समझौता है, वहां 5.9% की बेरोजगारी है। हरियाणा में ये आंकड़ा 4.7% प्रतिशत है।

मुझे दुख है कि ये उठकर चले गए

सीएम सैनी ने कहा कि मैंने विपक्ष के साथियों को रोकना चाहता था, मैं उन्हें बताना चाहता था कि आपने सदन में बहुत कुछ बोला है, लेकिन यह वह सुन नहीं सकते हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही कहा था, लेकिन सदन में अब कान नहीं है, वह बाहर चले गए हैं। अशोक अरोड़ा, रघुवीर कादियान, कुलदीप वत्स, पूजा चौधरी, आदित्य सुरजेवाला, जो इन्होंने कल बेरोजगारी की समस्या के सवाल उठाए।

इनकी एक प्राइवेट कंपनी है, जो कांग्रेस के रिचार्ज से चलती है। ये प्राइवेट एजेंसी के आंकड़े लेते हैं। ये जो एजेंसी है वह सोनिया गांधी के पूर्व मुख्य सलाहकार एजेंसी हैं। ये अपनी राजनीति को चमकाने के लिए आंकड़ों को बनवाते हैं, फिर इसको प्रकाशित करवाते हैं। ये एजेंसी झूठ का पुलिंदा है। मुझे दुख है कि ये उठकर चले गए, मैं चाहता था कि ये सुने।

कांग्रेसी चुनाव में तो फीता लेकर घूमते थे

इस बीच मंत्री अरविंद शर्मा ने भी एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो ये फीता लेकर घूमते थे। मैं प्रचार में जब गया तो महिलाओं ने मुझसे पूछा कि नौकरियों का बताओ, तो मैंने कहा कि हमारे यहां तो मेरिट से ही नौकरियां मिलती हैं। महिलाओं ने कहा कि कांग्रेस वाले तो हमारे छोरे का सीना माप लेकर चले गए हैं।

विधायक गीता भुक्कल ने कुत्ते और सांप के काटने का मुद्दा उठाया

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने सदन में कुत्ता और सांप काटने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता प्रकट की। उन्होंने कहा कि कुत्तों का वेक्सीनेशन किया जा रहा है, यह अच्छी बात है, लेकिन हमारे सीएचसी, पीएचसी और जनरल हॉस्पिटल में इसकी दवाई की उपलब्धता सुनिश्चत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूबे में सांप काटने की घटनाएं बहुत अधिक बढ़ी हैं।

यह इसलिए भी अधिक हो रही हैं क्योंकि हमारे यहां जंगल काटे जा रहे हैं और वह वहां से निकलकर शहरों में आ रहे हैं। इसके अलावा हाईवे पर नीलगायों के आने से सड़क दुर्घटनाएं भी अधिक हो रही हैं। इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए।

हर जिले में बनाएंगे गोअभयारण्य : विपुल गोयल

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि अभी गौवंशीय पशुओं के लिए हिसार और पानीपत में ही गोअभयारण्य बनाए गए हैं। आने वाले डेढ़ साल में हर जिले में ऐसे गोअभयारण्य बनाकर उनमें गौवंशीय पशुओं को रखने का काम करेंगे। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ये बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। इसलिए भी इसको सदन में लाया गया है।

पीवीसी पाइप से दिए कनेक्शन, बीमारी का खतरा: आदित्य चौटाला

इस पर इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने कहा कि जो कनेक्शन दिए जा रहे हैं, वह पीवीसी पाइप से दिए जा रहे हैं। इसका पानी स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। इससे कैंसर, स्किन जैसी बीमारियां लोगों को होंगी। पशुओं को भी बीमारी हो रही है। सबसे गंभीर बात यह है कि इससे पुरुषों को नपुंसकता भी हो सकती है। इसका जवाब देते हुए मंत्री गंगवा ने बताया कि सरकार द्वारा ऐसे कोई कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। पीवीसी के जरिए जो कनेक्शन हुए होंगे, वह अवैध हैं। सरकार के संज्ञान में यदि ऐसा कोई मामला आता है तो कार्रवाई करेंगे।

लोहारु सीएचसी में 50 बेड का अस्पताल बनेगा

एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने बताया कि लोहारु सीएचसी में 50 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। इसको लेकर कल सीएम नायब सिंह सैनी के साथ मीटिंग हो चुकी है। इसकी बिल्डिंग और सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा।

9000 से अधिक खिलाड़ियों को दिया गया नगद पुरस्कार

उधर, कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने बुधवार को खिलाड़ियों के नकद पुरस्कार का मामला उठाया था। आज खेल मंत्री गौरव गौतम ने इसका जवाब दिया। बताया कि 2018 से अब तक सरकार की ओर से 9000 से अधिक खिलाड़ियों को 400 करोड़ रुपए से ज्यादा के नकद पुरस्कार दिए जा चुके हैं। जो खिलाड़ी रह गए हैं, उन्हें भी जल्दी ही पुरस्कार की नकद राशि जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 25 से 30 फीसदी बढ़ सकता है मेयर-पार्षदों का मानदेय

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, जनता का भरोसा भाजपा के साथ