Haryana Art and Cultural Affairs Department : हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग की पहल

0
284
बच्चों को मिट्टी के माध्यम से खरगोश बनाना सिखाते कलाकार।
बच्चों को मिट्टी के माध्यम से खरगोश बनाना सिखाते कलाकार।
  • ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2023 का आयोजन
  • 30 जून तक राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ चलेगा टाबर शिविर

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Art and Cultural Affairs Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कक्षा पांचवी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल स्तर पर 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर टाबर उत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में टाबर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्य के 22 सरकारी विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। यह टाबर उत्सव अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर महानिदेशक अमित अग्रवाल एवं शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अंशज सिंह के मार्गदर्शन में हृदय प्रकाश कौशल, कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) तथा कार्यक्रम अधिकारी (कल्चर) पूनम अहलावत की देखरेख में किया जा रहा है।

बच्चों को मूर्ति शिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने का मिल रहा मौका

उन्होंने बताया कि टाबर उत्सव शिविर में बच्चों को मूर्ति शिल्प कला में अपनी प्रतिभा निखारने का अच्छा अवसर है। यह शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में विद्यार्थियों के लिए निशुल्क 1 जून से 30 जून तक 30 दिन के लिए रहेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में मुख्य कलाकार रविंद्र गोस्वामी व सलाहकार भगवानदास सिंह विद्यार्थियों को मूर्तिकला 2डी व 3डी का कार्य सिखाएंगे।

प्राचार्य ने बताया कि आज पांचवे दिन बच्चों को असली खरगोश का हुबहू मूर्तिकला मिट्टी के माध्यम से बनाना सिखाया। हरियाणा राज्य में लुप्त होती मूर्ति कला का विकास एवं विभिन्न माध्यमों से जैसे धातु, लकड़ी, पत्थर, पीओपी, टेशकोटा, कांच माध्यमों से भी अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान प्रतिदिन बच्चों को रिफेसमेंट भी दी जाएगी।

इस अवसर पर उप प्राचार्य जयपाल सिंह, प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह, डॉ. शिव भावना, प्रवक्ता राकेश कुमार, कला अध्यापक संदीप कुमार, लिपिक ममता यादव व सुनील कुमार के अलावा अन्य अध्यापकगण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Srikrishna School Mahendragarh ने बॉक्सिंग में जीते छः गोल्ड व दो सिल्वर मेडल

यह भी पढ़ें : Lemon Benefits: नींबू का उपयोग शरीर के लिए कई तरह से है फायदेमंद, जानिए इसके कुछ औषधीय गुण

Connect With Us: Twitter Facebook