Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana: हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) हो रही लोकप्रिय

0
118
जीएम अनित यादव।
जीएम अनित यादव।
  • जिला में एक ही दिन में 1535 हैप्पी कार्ड वितरित
  • जिला महेंद्रगढ़ में 50 हजार नागरिकों ने किया हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन
  • जिन लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड का एसएमएस मिला है वे जल्द प्राप्त करें अपना कार्ड, मुफ्त होगी यात्रा

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Antyodaya Parivar Parivahan Yojana,नीरज कौशिक, नारनौल: हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) जिला में लगातार लोकप्रिय हो रही है। आज एक ही दिन में 1535 नागरिकों ने नारनौल बस स्टैंड से अपने हैप्पी कार्ड प्राप्त किए। जिन लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर विभाग से एसएमएस आ चुका है वे जल्द अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर लें। सरकार की योजना अनुसार हैप्पी कार्ड धारक को 1000 किलोमीटर प्रति वर्ष हरियाणा रोडवेज की बसों में मुक्त सफर करने का मौका मिलेगा।

यह जानकारी देते हुए नारनौल डिपो के जीएम अनित यादव ने बताया कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग की ओर से पात्र नागरिक के पास एसएमएस जाएगा। एसएमएस जाते ही वे नागरिक तुरंत नारनौल बस स्टैंड पर इस कार्य के लिए बनाए गए बूथ पर जाकर अपना हैप्पी कार्ड ग्रहण कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में 50 हजार नागरिकों ने हैप्पी कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन किया है। अभी तक ज़िला में लगभग 8713 नागरिकों को हैप्पी योजना के कार्ड दिए जा चुके हैं। वही 42463 हैप्पी कार्ड अभी भी वितरित किए जाने हैं।

उन्होंने बताया इस योजना के तहत लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त में हरियाणा रोडवेज की बस में सफर करने की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि जो पात्र परिवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे जल्द से जल्द इस कार्ड के लिए परिवहन विभाग की साइट पर आवेदन करें। इसके अलावा बस स्टैंड पर भी कार्ड जारी करने के लिए बूथ स्थापित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook