Haryana Animal Science Center : हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र रिवासा द्वारा डेयरी प्रशिक्षण का आयोजन

0
215
हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र
हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Animal Science Center, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमोर वर्मा के निर्देशानुसार हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ द्वारा पशुपालकों हेतू व्यवसायिक डेयरी प्रशिक्षण का आयोजन 7 अक्टूबर से किया जायेगा। यह प्रशिक्षण सात दिन का होगा, इसमें इच्छुक प्रतिभागी हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र रिवासा में पहुंचे और पंजीकरण हेतू आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र की कॉपी व 500 रु शुल्क जमा करवाएं।

डेयरी प्रशिक्षण के द्वारा वैज्ञानिक देंगे आधुनिक पशुपालन की जानकारी

इस प्रशिक्षण का आयोजन डॉ. संदीप गुप्ता, रीजनल डायरेक्टर, के दिशा निर्देशन में डॉ. देवेंद्र एवं डॉ. ज्योति शुन्थवाल वैज्ञानिक द्वारा किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से किसानों को वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करने के नवीनतम तौर तरीकों के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है जिससे किसान पशुपालन को अपनी आमदनी के साधन के तौर पर अपना सकते हैं।

प्रशिक्षण में अलग-अलग विभाग के विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को एक सफल डेरी संचालन के लिए आवश्यक पशुपालन संबंधी विभिन्न जानकारियां जैसे डेयरी पशुओं का पोषण प्रबंधन, हरे चारे का उत्पादन, साइलेज व हे बनाने की विधि, अजोला उत्पादन की विधि, छोटे कटड़े व कटड़ी की देखभाल, पशुओं में खनिज मिश्रण का महत्व, पशु आहार में मिलेट का महत्त्व, पशुओं की बीमारियां उनसे बचाव व टीकाकरण, उत्तम नस्लों का चुनाव, प्रजनन प्रबंधन, पशुपालन विभाग में वर्तमान नयी-नयी स्कीमों के बारे में विशेष रूप से बताया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान प्रतिभागियों को डेयरी उद्योग के सफल पशुपालकों से भी मिलवाया जाएगा ताकि प्रतिभागी ऐसे सफल पशुपालकों से प्रेरणा ले सकें और वो भी पशुपालन को एक व्यवसाय के रूप में अपनाए और अपनी आमदनी को बढ़ाएं।

डॉ. ज्योति ने बताया कि आज के शहरीकरण युग में दूध एवं दुग्ध पदार्थों की बढ़ती हुई मांग व कीमतों का सीधा फायदा किसानों तक पहुचें इसके लिए जरुरी हैं की किसान वैज्ञानिक पशुपालन करें और आधुनिक तरीके से अपने उत्पाद की बिक्री करें । गौरतलब है कि हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र की इन प्रशिक्षण का आयोजन समय-समय पर होता रहता है। ट्रेनिंग के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु पशुपालक हरियाणा पशु विज्ञान केंद्र रिवासा (महेंद्रगढ़) में संपर्क करें।

यह भी पढ़े  : Haryana Central University (HKV), Mahendragarh : हकेवि में क्रिप्टो करेंसी एंड ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

यह भी पढ़े  : Benefits Of Government Schemes : मेले में 120 लोगों ने किया विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook