Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Anganwadi Workers, करनाल,13 दिसंबर, इशिका ठाकुर :
हरियाणा आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर है कुछ समय पहले उन्होंने सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन छेड़ा था जहां पर उन्होंने पंचकूला में प्रदेशस्तर का एक बड़ा धरना लगाया था और अपनी मांगों के लिए सरकार से आर पार की लड़ाई की बात कही।
लेकिन उस समय हरियाणा सरकार ने आंदोलन से उनको उठाने के लिए यह कहा था कि हमने आपकी सभी मांग मांग ली है और इस आश्वासन के बाद वहां से आंगनवाड़ी वर्कर धरने को समाप्त करके अपने काम पर वापस लौट आई थी. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उनकी वही सारी मांगे लंबित पड़ी है इसके विरोध में उन्होंने आज करनाल में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सोपा.
आंगनवाड़ी वर्कर की प्रदेश उपाध्यक्ष रूपरानी ने बताया कि प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स लम्बे समय से आन्दोलनरत हैं लेकिन अभी भी उनकी मांगे लंबित है और उनका समाधान नहीं किया जा रहा है. इस बीच आपके द्वारा 18 नवंबर को राज्य की आंगनवाडी वर्कर्स एवं हैल्पर्स के लिए कुछ घोषणाएं की गई है.
यह सकारात्मक कदम है. परन्तु कुछ गंभीर माँगो व समस्याओं का हल नहीं किया गया है जिनका हल जरूरी है। इसलिए हम जिला की तमाम वर्कर्स और हैल्पर्स आपको यह माग पत्र भेज रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस मामले पर संज्ञान नहीं लेती और जितनी देरी करेगी उनका आंदोलन उतना ही तेज होगा. और उस सबकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.
आगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स को न्यूनतम वेतन 26000 रूपये लागू हो.
वर्कर व हैल्पर को कुशल, अकुशल की श्रेणी में रखा जाए। ग्रेच्युएटी लाम, पीएफ व इसआई की सुविधा प्रदान किया जाए.
सितंबर 2018 से 1500 व 750 का 5 साल का ऐरियर का भुगतान किया जाए.
2021-2022 में आन्दोलन के दौरान के कटे हुए बकाया मानदेय को जारी किया जाए.
बर्खास्त वर्करी की बखर्खास्त अवधि का बकाया मानदेय भी जारी किया जाए.
वर्कर से सुपरवाईजर को पदोनन्ती वरिष्ठता के आधार पर की जाए। 25 की बजाय 50 प्रतिशत हो। हड़ताल के दौरान की समयावधि व बर्खास्त वर्कर्स की समयावधि को भी अनुभव में जोड़ा जाए व इसके बाद ही वरिष्ठता सूचि तैयार हो.
राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स के आन्दोलन के दौरान दर्ज मुकद्दमें रद्द किए जाएं.
उचाणा (जीन्द) की आंगनवाड़ी वर्कर सुमन को तुरंत बहाल किया जाए.
सितंबर 2022 से महगाई भते की नई किस्त को मानदेय में जोड़कर जारी किया जाए.
पोषण ट्रैकर एप पर जबरदस्ती काम बंद हो। मोबाइल फोन तुरंत जारी हो.
आंगनवाड़ी केंद्रों का स्वीकृत किराया बिना कंडीशन जारी हो। बकाया किराए का तुरंत भूगतान हो.
Pmmvy के मेहनताने का बकाया, ईंधन की राशि का बकाया, पलैक्सी फंड, आंगनवाडी सेंटर के कार्य हेतु रजिस्टर, अलमारी, कुर्सी, मेज, झाडू-पोछा इत्यादि सामान दिया जाए.
राशन 6 दिन मदर ग्रुपस से बनवाया जाए.
वर्कर एवं हैल्परों के खाली पड़े पदों पर तुरंत भर्ती की जाए.
सुपरवाईजरों, सीडीपीओ के खाली पड़े पदों पर तुरंत भर्ती हैं
अपने इन्हीं तमाम सभी मांगों को लेकर आज उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय रहते उनकी मांग नहीं मानती तो वह एक बार फिर से आंदोलन की राह पकड़ लेंगे. और सभी आंगनवाड़ी वर्कर अपने काम को छोड़कर प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे.
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…