Haryana Agriculture and Farmers Welfare ड्रोन पायलट की निशुल्क ट्रेनिंग देगा कृषि विभाग

0
300
जिला महेंद्रगढ़ के प्रभारी इंजीनियर डीएस यादव।
जिला महेंद्रगढ़ के प्रभारी इंजीनियर डीएस यादव।
  • 18 से 45 साल के बेरोजगार एवं किसान कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई
  • आवेदन के लिए वैध पासपोर्ट का होना जरूरी
  • 13 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Aaj Samaj (आज समाज),Haryana Agriculture and Farmers Welfare,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण के की ओर से बेरोजगार युवकों व किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाले ड्रोन के पायलट के लिए निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक किसान 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए कृषि विभाग हरियाणा की इंजीनियरिंग विंग के जिला महेंद्रगढ़ के प्रभारी इंजीनियर डीएस यादव ने बताया कि इस योजना के तहत वे किसान अथवा बेरोजगार युवा जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में है तथा जिनके पास वैध पासपोर्ट है और जो कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह के सदस्य हैं व जिनके पास न्यूनतम मैट्रिक पास की शैक्षणिक योग्यता है वे कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाले ड्रोन पायलट के निशुल्क प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इस प्रकार करें ऑनलाइन आवेदन

डीएस यादव ने बताया कि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए इच्छुक किसान अथवा बेरोजगार युवा 13 जून 2023 तक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के विभागीय पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एग्री हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय मूल विवरण परिवार पहचान पत्र पोर्टल से उठाया जाएगा। इसके अलावा आवेदक को अपनी शैक्षिक योग्यता पासपोर्ट का विवरण दस्तावेजों सहित अपलोड करना होगा। इसके अलावा कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह के किसान को उप कृषि निदेशक द्वारा जारी प्रमाण पत्र को अपलोड करके उसके द्वारा किए गए कार्य का विवरण अपलोड करने के साथ-साथ पोर्टल पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा की जानकारी भी देनी होगी।

आवेदन की शर्तें

ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग के लिए इच्छुक किसान अथवा बेरोजगार युवा की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए वे कम से कम दसवीं पास हो, उनके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए और आवेदक अनिवार्य रूप से कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह का सदस्य होना चाहिए।

ऐसे होगा प्रशिक्षण के लिए अंतिम चयन

डीएस यादव ने बताया कि कृषि विभाग के मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिला महेंद्रगढ़ के लिए 11 आवेदकों का चयन निशुल्क प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा। अंतिम तिथि के उपरांत उप कृषि निदेशक नारनौल एवं सहायक कृषि अभियंता नारनौल द्वारा संयुक्त रूप से आवेदनों की जांच की जाएगी। चयन के लिए अंक देने के लिए चार श्रेणियां बनाई गई है जिसके तहत आवेदक की आयु, शैक्षिक योग्यता, कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह का सदस्य होने का अनुभव एवं कृषि पृष्ठभूमि के लिए अंक निर्धारित किए गए हैं। उप कृषि निदेशक नारनौल व सहायक कृषि अभियंता नारनौल द्वारा सभी ऑनलाइन आवेदकों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी परंतु ट्रेनिंग के चयन को लिए प्रार्थी विभाग द्वारा निर्धारित आयु शैक्षिक योग्यता, कस्टम हायरिंग सेंटर अथवा किसान उत्पादक समूह का सदस्य होने की सभी शर्तें पूरी करता होना चाहिए सूची को 1/2

अंतिम स्वीकृति के लिए जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा जिसके अध्यक्ष उपायुक्त होंगे।

फेज में होगी ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग

यादव ने बताया कि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग 2 फेज में पूरी होगी। पहली फेज में 6 दिन की ट्रेनिंग करनाल में होगी जिसमें डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन भारत सरकार के मानदंडों के अनुरूप प्रतिभागियों को कृषि क्षेत्र में प्रयोग होने वाले ड्रोन के पायलट के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरी फेज में 2 दिन का प्रशिक्षण हॉर्टिकल्चर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट करनाल में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार उक्त प्रशिक्षण कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :Aaj Ka Rashifal 24 May 2023: इन राशि वालों को आज मिल सकती है कोई गुड न्यूज, पढ़ें अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Mango Shake Recipe: बच्चों को दूध पीना अच्छा नही लगता तो बच्चों के लिए बनाये मैंगो शेक

Connect With Us: Twitter Facebook