Haryana Accident: अंबाला में मोहड़ा के पास ट्रैवलर और ट्राले के बीच भीषण टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

0
119
Haryana Accident 
ट्रॉले के साथ की टक्कर के कारण क्षतिग्रस्त ट्रैवलर।

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Accident, अंबाला: हरियाणा में अंबाला-दिल्ली हाईवे पर मोहड़ा के पास ट्रैवलर की ट्रॉले जोरदार टक्कर होने के कारण हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक 6 महीने की बच्ची भी शामिल है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में बुलंदशहर ककौड़ निवासी मनोज (42), गुड्डी, यूपी के हसनपुर के बुजुर्ग महेर चंद, यूपी के ककौड़ निवासी सतबीर (46), दीप्ति (छह माह) और सोनीपत के जखोली निवासी विनोद (52) शामिल हैं।

  • हाईवे पर इधर-उधर गिरे लोग

हताहत बुलंदशहर निवासी, वैष्णो देवी जा रहे थे सभी

हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी हैं और वे ट्रैवलर से वैष्णो देवी जा रहे थे। गुरुवार रात करीब दो बजे हादसा हुआ। ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घायल हाईवे पर ही इधर-उधर गिर गए। वहीं कुछ घायल ट्रैवलर में ही फंसे रहे। चीख पुकार सुनने के बाद राहगीरों ने घायलों को ट्रैवलर से बाहर निकाला और पुलिस की मदद से एंबुलेंस से छावनी नागरिक व आदेश अस्पताल में भर्ती करवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। मोहड़ा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आगे वाहन आने के चलते ट्राले ने अचानक लगाई ब्रेक

हादसे में घायल धीरज ने बताया कि वह 23 मई की शाम को वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए थे और सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। उसने बताया, जैसे ही वह मोहड़ा के पास पहुंचे तो अचानक ट्राले के आगे कोई वाहन आ गया। जैसे ही ट्राले ने ब्रेक लगाई तो उनकी ट्रैवलर अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई।

यह भी पढ़ें:

  • Taiwan China Tension: ताइवान और चीन के बीच अब जंग की आहट, दोनों आमने-सामने

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.