Haryana Assembly Session: मनोहर लाल खट्टर के करीबियों में होती है हरविंद्र कल्याण की गिनती

0
11
मनोहर लाल खट्टर के करीबियों में होती है हरविंद्र कल्याण की गिनती
Haryana Assembly Session: मनोहर लाल खट्टर के करीबियों में होती है हरविंद्र कल्याण की गिनती

सर्वसम्मति से विधानसभा स्पीकर चुनें गए हरविंद्र कल्याण
करनाल की घरौंडा विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने हैं हरविंद्र कल्याण
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा स्पीकर के चयन को लेकर लगाए जा रहे कयास पर अब विराम लग गया है। आज विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री ने विधानसभा स्पीकर के लिए करनाल के घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन करते हुए हरविंद्र कल्याण के नाम पर सहमति जताई। जिससे की हरविंद्र कल्याण सर्वसम्मति से विधानसभा के स्पीकर चुन लिए गए है। हालांकि डिप्टी स्पीकर के पद को लेका अभी फैसला नहीं हो पाया है।

विधानसभा का स्पीकर चुने जाने के बाद हरविंद्र कल्याण मुख्यमंत्री नायब सैनी से गले मिले। सीएम नायब सैनी उन्हें विधानसभा अध्यक्ष पद की कुर्सी तक लेकर गए। इससे पहले विधानसभा सत्र की कार्यवाही राष्ट्रागान के साथ शुरू हुई। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सबसे सीनियर विधायक रघुवीर कादियान को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। उसके बाद सभी विधायकों को एक-एक कर विधायक पद की शपथ दिलाई गई।

रोड बिरादरी से आते हैं हरविंद्र कल्याण

करनाल के घरौंडा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हरविंद्र कल्याण रोड बिरादरी से आते है। भाजपा ने ओबीसी, जाट, ब्राह्मण, पंजाबी, राजपूत, एससी आदि समुदायों से मंत्री बनाए लेकिन रोड समाज को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई। हरविंद्र की गिनती पूर्व सीएम और अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबियों में होती है। भाजपा को करनाल जिले की सभी 5 सीटों पर जीत मिली है। मगर यहां से किसी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। इसलिए हरविंद्र कल्याण को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : अबकी बार 13 महिलाएं पहुंची विधानसभा