Harvinder Kalyan MLA : खरीफ फसलों के न्यूनतम मूल्य में वृद्धि ऐतिहासिक

0
219
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण

Aaj Samaj (आज समाज), Harvinder Kalyan MLA, करनाल, 10जून, इशिका ठाकुर:

घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने केंद्र सरकार द्वारा खऱीफ़ सीजऩ की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि करने के फ़ैसले का स्वागत किया और केंद्र सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने धान, कपास और बाजरा सहित अन्य खऱीफ़ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि को ऐतिहासिक और अब तक की सबसे अधिक बढ़ोतरी करने वाला फ़ैसला बताया है ।

हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से किसानों के आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी और वह और आत्मनिर्भर और सम्रद्ध बनेंगे। उन्होंने कहा कि धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2040 रुपए प्रति क्विंटल में 143 रुपये की बढ़ोतरी कर 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि ए- ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2060 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2203 रुपए प्रति क्विंटल,मूंग के न्यूनतम समर्थन मूल्य 7755 रुपए प्रति क्विंटल में 803 रुपये की वृद्धि कर 8558 रुपए प्रति क्विंटल,

मूंगफली के न्यूनतम समर्थन मूल्य 5850 रुपए प्रति क्विंटल में 527 रुपए की वृद्धि कर 6377 रुपए प्रति क्विंटल, सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य 6400 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 6760 रुपए प्रति क्विंटल , सोयाबीन का एम.एस.पी. 4300 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 4600 रुपए प्रति क्विंटल, कपास (मीडियम)का एम.एस.पी. 6080 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6620 रुपए प्रति क्विंटल, कपास (लॉन्ग)का एम.एस.पी. 6380 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 7020 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है ।

यह भी पढ़ें : Rashtriya Poshan Jan Andolan : महेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 6 में कन्या भ्रूण हत्या पर निकाली जागरूकता रैली

यह भी पढ़ें :  Yamunanagar News : प्रेस क्लब ने छबील लगाकर की सेवा, प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम : डॉ. एमके सहगल

Connect With Us: Twitter Facebook